अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को दुनिया भर में सार्वजनिक करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स ने अब अंग्रेजी शब्दकोश में अपनी जगह बनाई है. दुनिया भर में इस शब्द के हुए इस्तेमाल को देखते हुए इसे यह जगह प्रदान की गई है.
ग्लोबल लैंग्वेज मॉनिटर (जीएलएम) के अनुसार 2006 तक वैश्विक मीडिया में इस शब्द का इस्तेमाल छिटपुट तौर पर होता था लेकिन आज इस शब्द का उल्लेख 30 करोड़ से भी ज्यादा बार हो चुका है.
गौरतलब है कि जीएलएम किसी भी शब्द को अंग्रेजी भाषा में तभी शामिल करती है जब वह तय मानकों को पूरा करती है. इसमें उसकी भौगोलिक पहुंच और उसके विस्तृत स्वरूप का ध्यान रखा जाता है. वैश्विक मीडिया में इस शब्द का कम से कम 25 हजार बार उल्लेख होना चाहिए.
जीएलएम में शब्दों के मुख्य विश्लेषक जेजे पेयैक कहते हैं कि विकीलीक्स ने गूगल, ट्वीटर और फेसबुक के अलावा कई बड़ी कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है और इन सब के नाम पहले से ही कोश में शामिल किए जा चुके हैं.