टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि पांच दिनी खेल की चुनौतियां और सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं कर पाने की कमी उन्हें जरूर खलेगी, लेकिन अपने इस फैसले से वह संतुष्ट हैं.
भारत के खिलाफ गाले टेस्ट के बाद संन्यास ले चुके मुरलीधरन ने कोलंबो से इंटरव्यू में कहा, ‘‘ निश्चित तौर पर मुझे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना अखरेगा. खासकर सचिन जैसे महान बल्लेबाज को इस पारंपरिक स्वरूप में गेंदबाजी नहीं कर पाना मिस करूंगा. ड्रेसिंग रूम के माहौल को भी ‘मिस’ करूंगा.’’ टेस्ट क्रिकेट में 800 और वनडे में 515 विकेट लेने वाले मुरली ने हालांकि कहा कि वह सही समय पर लिये गए अपने फैसले से खुश हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई जल्दबाजी की. मैं काफी समय से इस बारे में सोच रहा था और मुझे लगा कि यही सही मौका था.’’ यह पूछने पर कि क्या उन्हें 800 विकेट पूरे करने का भरोसा था, फिरकी के इस जादूगर ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह इस आंकड़े तक पहुंचेंगे.{mospagebreak}
मुरली ने कहा, ‘‘मुझे कइयों ने कहा कि मैं पूरी श्रृंखला खेलूं, लेकिन मैं पहला टेस्ट ही खेलना चाहता था. ईमानदारी से कहूं तो मुझे यकीन नहीं था कि मैं 800 विकेट पूरे कर पाऊंगा. मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा था. मेरे लिये जीत अहम थी. वैसे भी विश्व रिकार्ड मेरे नाम था ही.’’
मुरली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत के लिये कुंबले से बेहतर गेंदबाजी कोच नहीं हो सकता. वह भारतीय क्रिकेट को बखूबी जानते हैं, बेहतरीन कप्तान और शानदार गेंदबाज रहे हैं.’’
तेंदुलकर, शेन वार्न, सौरव गांगुली और वसीम अकरम समेत दुनिया भर के दिग्गजों की सराहना पाने वाले इस महान गेंदबाज ने कहा कि संन्यास के बाद दुनिया भर से मिल रही शुभकामनाओं से वह अभिभूत हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इतने महान खिलाड़ी मेरे बारे में अच्छी बातें कह रहे हैं. मैंने अपने कैरियर में बहुत दोस्त बनाये हैं, जिनमें विरोधी टीमों के खिलाड़ी भी शामिल है. मुझे इसकी बहुत खुशी है.’’ {mospagebreak}यह पूछने पर कि संन्यास के बाद कोई बदलाव महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा ,‘‘ अभी तो दो दिन ही हुए हैं. बदलाव महसूस करने में समय लगेगा.’’ भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम की जीत के सूत्रधार बने मुरली बाकी दोनों मैच भी देखेंगे लेकिन घर में बैठकर टीवी पर. उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों मैच देखूंगा लेकिन टीवी पर.’’