उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा है कि मुसलमानों के भले के लिए ‘चार्टर प्लान’ तैयार किया गया है और इस कार्ययोजना को लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा.
आजम खां एत्तिहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे के चालीसवां में शामिल होने बरेली आये थे. उन्होंने बताया कि चार्टर प्लान लागू होने से मुसलमानों का पूरा भला तो नहीं होगा, लेकिन उनके कुछ आंसू जरूर पोंछे जा सकेंगे.
खां ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा अक्सर राज्य सरकार के मंत्रियों के बारे में तल्ख टिप्पणियां करने संबंधी एक सवाल पर कहा, ‘सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव हम लोगों के गॉडफादर हैं. उनको अपने मंत्रियों को डाट-फटकार लगाने का पूरा अधिकार है.’
उन्होंने मुसलमानों के आरक्षण के सवाल पर कहा कि जब तक संविधान में संशोधन नहीं होगा तब तक मुसलमानों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकता है.
खां ने सपा की बीजेपी से नजदीकी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव में या चुनाव के बाद बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से समझौते का कोई सवाल नहीं है.
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. अगर देश का बंटवारा नहीं होता तो आज अपना देश ‘युनाइटेड इंडिया’ होता.