scorecardresearch
 

'आसमान से पैसे निकाले...' दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, कैश निकालने वालों की लगती है लाइन!

पहाड़ की चोटी पर बने इस ATM से पैसे निकलाकर कई लोग कहते हैं कि उन्होंने 'आसमान से पैसे निकाले हैं'. पर्यटक इस ATM में जाना एक सम्मान समझते हैं. यहां से पैसे निकालने की तस्वीरें क्लिक कर वे उन्हें अपनी यादों में संजोते हैं. औसतन 15 दिनों के भीतर यहां से लगभग 40-50 लाख रुपये निकाले जाते हैं.

Advertisement
X
पहाड़ों पर बना है ये एटीएम (Pic Credit-Wikimedia Commons)
पहाड़ों पर बना है ये एटीएम (Pic Credit-Wikimedia Commons)

आजकल आपको हर बड़े चौराहे पर ATM लगे मिल जाएंगे. कैश निकालने में लोगों को दिक्कत ना हो, इसलिए थोड़ी-थोड़ी दूर पर ही ATM बनाकर लोगों की जिंदगी आसान बनाई जा रही है. लेकिन एक ATM ऐसा है जो पहाड़ की चोटी पर स्थित है. ये दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम (World’s Highest ATM) है. यहां पहुंचने के लिए बादलों से गुजरना पड़ता है. लेकिन फिर भी इससे पैसे निकलवाने वालों की लाइन लगी रहती है. 

Advertisement

ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि इतनी ऊंचाई पर बिना बिजली के ये ATM काम कैसे करता है. साथ ही इस ATM से पैसे निकालने में लोगों की इतनी दिलचस्पी क्यों है? तो आइए जानते हैं...

बर्फ के पहाड़ों पर स्थित है ये ATM

बता दें कि दुनिया की सबसे ऊंची ये कैश मशीन (ATM) चीन और पाकिस्तान के बीच खंजराब दर्रे की सीमा पर है. पाकिस्तान के बर्फ से लदे पहाड़ों वाले इस इलाके में बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी आते हैं. ये एक पर्यटक स्थल के तौर पर जाना जाता है. 

Pic- Getty

ऐसे में National Bank of Pakistan (NBP) ने यहां ATM लगाने का फैसला किया और साल 2016 में ATM को यहां स्थापित किया गया. बिजली की पहुंच ना होने की वजह से इसे चलाने के लिए सौर और पवन ऊर्जा की मदद ली गई. 4693 मीटर की ऊंचाई पर बने इस एटीएम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज है.

Advertisement

'आसमान से पैसे निकाले हैं'

एटीएम मशीन बॉर्डर एरिया के आसपास रहने वाले नागरिकों, सीमा सुरक्षा बलों और पर्यटकों के काम आ रही है. इसके साथ ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस ATM से पैसे निकलालने वाले कई टूरिस्ट ने कहा कि उन्हें लगा जैसा उन्होंने 'आसमान से पैसे निकाले हैं'. पर्यटक इस ATM में जाना एक सम्मान समझते हैं और यहां से पैसे निकालने की तस्वीरें क्लिक कर उन्हें अपनी यादों में संजोते हैं.  

ATM की निगरानी रखने वाली एक महिला अधिकारी ने BBC को बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 4 महीने का समय लगा. निकटतम NBP बैंक यहां से 87 किलोमीटर दूर है. खराब मौसम, मुश्किल पहाड़ी दर्रों और भूस्खलन का सामना करते हुए, बैंककर्मी इस ATM में पैसे भरने के लिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि औसतन 15 दिनों के भीतर यहां से लगभग 40-50 लाख रुपये निकाले जाते हैं.

Advertisement
Advertisement