सोशल मीडिया में इस समय एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बाइक की पीछे वाली सीट पर बैठा है और बाइक चल रही है. फुल स्पीड में चल रही इस बाइक को कोई नहीं चला रहा है यानी यह बिना चालक की सरपट दौड़े जा रही है. इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है.
हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है और बाइक पर पीछे बैठा शख्स कौन है, लेकिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स बाइक पर पीछे बैठे आदमी से पूछता है- ये जादू कैसे? हालांकि वह इसका जवाब नहीं देता है. बाइक तेज रफ्तार में चलती जा रही है.
Love this…Musafir hoon yaaron… na chalak hai, na thikaana.. https://t.co/9sYxZaDhlk
— anand mahindra (@anandmahindra) October 20, 2021
@DoctorAjayita नाम की ट्विटर यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कमेंट में एक शख्स ने ऐसा ही कारनामा करने वाले एक सरदार का वीडियो भी शेयर किया है.
Ye kam hai kya 🤧 pic.twitter.com/2yptmrEHw3
— Adarsh bramhe (@AdarshBramhe) October 20, 2021
इस वीडियो को अब तक 5.54 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है और कैप्शन लिखा- लव दिस, मुसाफिर हूं यारों... न चालक है, न ठिकाना.