scorecardresearch
 

77 साल की महिला ने की अनोखी शादी, बोली- बहुत हुआ, अब नई शुरुआत करूंगी

डॉटी नाम की महिला ने 77 साल की उम्र में शादी रचाई है लेकिन ये शादी थोड़ी अनोखी है. अपने पति से तलाक के बाद से डॉटी 40 सालों से अकेली रह रही थी और ये शादी करना चाहती थीं. डॉटी ने बताया कि ये उनके लिए सपनो की शादी है जो वे हमेशा से करना चाहती थीं.

Advertisement
X
Dorothy 'Dottie' Fideli (फोटो- सोशल मीडिया)
Dorothy 'Dottie' Fideli (फोटो- सोशल मीडिया)

हाल में 77 साल की महिला ने अनोखी शादी रचाई है. Dorothy 'Dottie' Fideli ने बताया कि उनकी पहली शादी में उन्हें बहुत दुख मिले और अब वे नई शुरुआत करना चाहती हैं. डॉटी ने बताया कि भले काफी देरी हो गई है लेकिन मैंने आखिरकार अपने सपनों का शादी कर ही ली है.

Advertisement

'पहली शादी होते ही पति...'

3 बच्चों की मां डॉटी ने बताया कि उनकी पहली शादी 1965 में हुई थी जिसके ठीक बाद उनका पति काम पर चला गया और वे अपने घर आ गईं. 9 साल बाद उनका तलाक हो गया. यानि कुल मिलाकर उन्होंने कभी शादीशुदा जीवन देखा ही नहीं. उन्होंने बताया कि वह बीते 40 सालों से अकेले रह रही हैं.

किससे रचाई शादी?

सवाल ये है कि डॉटी ने ये शादी आखिर किससे की है जो इसे अनोखा कहा जा रहा है? दरअसल उन्होंने ये शादी अपने आप से की है. उन्होंने कहा कि पहली शादी में इतने दुख देखने के बाद मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया है. टुडे के साथ एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी के बारे में याद करते हुए, डॉटी ने कहा "तब मैंने एक काले रंग की ड्रेस पहनी थी, इसलिए मैं शादीशुदा जीवन के शुरू होने से पहले बर्बाद हो गई थी".

Advertisement

'सब कुछ किया है, क्यों न खुद से शादी कर लूं?'

अमेरिका में ओहियो के गोशेन में ओ'बैनन टेरेस रिटायरमेंट कम्युनिटी में रहने वाली डॉटी को सबसे पहले खुद से शादी करने का आइडिया अपनी एक दोस्त के जरिए आया. उसने एक टीवी शो में ऐसा कुछ देखा था. इसको लेकर डॉटी में अपने दोस्त से  कहा, तुम्हें पता है क्या, मैंने बाकी सब कुछ किया है. क्यों न मैं खुद से शादी कर लूं."

बेटी ने धूमधाम से कराई शादी

डॉटी की बेटी डोना पेनिंगटन को भी लगा कि ये बढ़िया आइडिया है. उन्होंने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दीं और अपनी मां के रिटायरमेंट होम के कम्युनिटी रूम को सजाया. मेहमानों को लाल गुलाब के पैटर्न वाले टू लेवल सफेद केक के स्लाइस, साथ ही दिल के आकार के कुकीज़ और शादी की घंटी के आकार के फिंगर सैंडविच परोसे गए.

'मैं हमेशा से ये चाहती थी'

धूम धाम से हुई शादी के लिए दुल्हन ने सुंदर सफेद ड्रेस पहनी थी. साथ ही सिल्वर बेल्ट और हेडबैंड भी पहना था. वह अपनी दूसरी शादी को लेकर नर्वस और एक्साइटेड दोनों थीं. डॉटी ने कहा- "मैंने अपनी बेटी से कहा, तुम्हारे बच्चे को पैदा होते देखने के बाद मेरे साथ हो रही ये सबसे अच्छी चीज है. मैं ये हमेशा से चाहती थी, मैं बहुत खुश हूं." केसीईएन के साथ एक अलग इंटरव्यू में, डॉटी ने कहा "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी सुंदर दिखूंगी. यह मेरे लिए इमोश्नल पल है, क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो मैं हमेशा से चाहती थी."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement