scorecardresearch
 

'तूने पागल कैसे बोला...के कर लेगा', Delhi Metro में फिर भिड़ीं महिलाएं, भाषा की मर्यादा पार

दिल्ली मेट्रो में विवाद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें दो महिलाएं किसी बात पर बुरी तरह भिड़ गई हैं. इसमें एक चीखती दिखती है- तूने मुझे पागल कैसे बोला?

Advertisement
X
मेट्रो में भिड़ी महिलाएं
मेट्रो में भिड़ी महिलाएं

डीएमआरसी की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाता और कई बार सीट को लेकर झगड़े होते भी दिखे. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. यहां सफर कर रहे एक लड़के और लड़की की एक अन्य लड़की से बहस हो जाती है.

Advertisement

'तूने पागल कैसे कहा मुझे'

दूसरी लड़की खड़ी है जबकि लड़का और लड़की बैठे हैं. दूसरी लड़की जरा शिफ्ट होने को कहती है जिसके बाद बवाल हो जाता है, धक्का मुक्की होती है और वह चिल्लाने लगती है. वह चिल्लाते हुए कहती है- तूने पागल कैसे कहा मुझे. इसके बाद लड़का भी भिड़ जाता है और कहता है- तुझे थोड़ी कहा है. वह उसे बार-बार चुप रहने को कहता है तो खड़ी लड़की कहती है- तू कर के लेगा?

एक दूसरे के चरित्र पर करने लगीं झींटाकशी

इसके बाद दोनों लड़कियां एक दूसरे के चरित्र पर झींटाकशी करने लगती है. खड़ी लड़की , लड़के के साथ वाली लड़की से कहती है- तुम मां बाप से झूठ बोलकर लड़के के साथ घूम रही है. इस पूरी घटना का किसी ने सामने वाली सीट पर बैठे पूरा वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.

Advertisement

 

'दफ्तर की थकान के बाद मेट्रो में ये सब'

एक यूजर ने लिखा- दिन भर की दफ्तर की थकान के बाद मेट्रो में ये सब देखना पड़ता है. एक अन्य ने लिखा- मेट्रो में तो अब ये सब रोज का हो गया है. कोई किसी को बर्दाश्त ही नहीं करना चाहता.

मेट्रो में पहले भी भिड़ी महिलाएं 

मेट्रो में होने वाली घटनाओं के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. बीते दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी. इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’

 

Live TV

Advertisement
Advertisement