scorecardresearch
 

महिला को नहीं लगी भनक, एक गलती से Facebook पर लाइव हुआ बेडरूम VIDEO

महिला अपने पति के साथ प्राइवेट मोमेंट को रिकॉर्ड (Private Moment) कर रही थी. लेकिन इसी दौरान उसके साथ ऐसी घटना घट गई जिसने उसे बेहद शर्मिंदा कर दिया.

Advertisement
X
फोटो: @rroberson16/टिकटॉक
फोटो: @rroberson16/टिकटॉक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गलती से लाइव हुआ प्राइवेट वीडियो
  • महिला के पिता ने भी देख लिया वीडियो

एक अमेरिकी महिला अपने पति के साथ निजी पलों को रिकॉर्ड कर रही थी. लेकिन इसी दौरान उसके साथ ऐसी घटना घट गई जिसने उसे बेहद शर्मिंदा कर दिया. दरअसल, जब महिला बेडरूम से अपने इंटिमेट मोमेंट को मोबाइल के कैमरे में कैद कर रही थी, तभी गलती से उसने इसे फेसबुक पर लाइव (Facebook Live) कर दिया.

Advertisement

महिला ने जब इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग दंग रह गए. उसने इसके बारे में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि कैसे एक गलती से उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.

'न्यूयॉर्क पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला टिकटॉक यूजर @rroberson16 ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वो अपने इंटिमेट मोमेंट (Intimate Moment) को कैमरे में कैद करना चाह रही थी, तभी अचानक से फेसबुक पर लाइव शुरू हो गया. इस लाइव को कई लोगों ने देखा, जिसमें महिला के पिता भी शामिल थे.

महिला के पिता ने भी देखा वीडियो 

महिला ने बताया कि पता नहीं कैसे Facebook पर लाइव वीडियो शुरू हो गया, जिसे करीब 46 लोगों ने देख लिया. उनमें से एक उसके पिता भी थे. जब उसे इस बात का पता चला तो वो एक हफ्ते तक शर्मिंदा होकर रोती रही.  

Advertisement
क्रेडिट: @rroberson16/टिकटॉक

टिकटॉक यूजर ने कहा, "मैंने अपने फोन को बिना लॉक किए रख दिया और रोमांस करने लगी. पता नहीं कब फ़ेसबुक लाइव शुरू हो गया, पता ही नहीं चला." 

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए हैं. कुछ यूजर्स ने कहा उन्हें नए तरीके का खतरा पता चला है तो किसी ने कहा कि हम भी आगे से सतर्क रहेंगे. फिलहाल, महिला के इस खुलासे वाले TikTok वीडियो को करीब दो लाख बार देखा जा चुका है. 

Advertisement
Advertisement