scorecardresearch
 

विटामिन की गोली समझकर निगल लिया एयरपॉड, पति ने कहा- किसी को मत बताना, और फिर...

52 वर्षीय टिकटॉकर ने ऑनलाइन यह खुलासा किया कि उसने विटामिन की गोली समझकर गलती से अपने पति के ऐप्पल एयरपॉड प्रो में से एक को निगल लिया. महिला ने पूरा किस्सा बताया तो लोग हैरान रह गए.

Advertisement
X
फोटो- पेक्सल्स
फोटो- पेक्सल्स

अक्सर हम हड़बड़ी में अपनी शाम की दवा सुबह तो सुबह की दवा शाम को खा लेते हैं. लेकिन एक महिला ने दवा खाते हुए ऐसी भूल की कि दवा की जगह कुछ और ही खा लिया. अमेरिका में एक 52 वर्षीय टिकटॉकर ने ऑनलाइन यह खुलासा किया कि उसने विटामिन की गोली समझकर गलती से अपने पति के ऐप्पल एयरपॉड प्रो में से एक को निगल लिया. 

Advertisement

दोस्त से बात करते हुए हो गई भूल

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन हास्यास्पद घटना तब घटी जब रियाल्टार तन्ना बार्कर अपने दोस्त के साथ सुबह की सैर पर निकली थी. इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, दोस्त के साथ बातचीत करते हुए वह अपनी विटामिन की गोली लेने लगीं और गलती से अपने पति का एक एयरपॉड प्रो ड्रिंक के साथ निगल गई.

'हे भगवान ये मैंने क्या किया'

बार्कर ने बताया कि ''अपनी वॉक के दौरान आधे रास्ते में मैंने अपनी विटामिन की गोली लेने का फैसला किया. मुझे एहसास हुआ कि ये गले में अटक गया है तो मैंने और पानी पी लिया. अपनी फ्रेंड को बाय कहा और एयरपॉड वापस कान में लगाने चली तो देखा हाथ में तो विटामिन की गोली है. मुझे तुरंत समझ आया कि ये मैंने क्या किया- गलती से एयरपॉड ही खा लिया. हे भगवान, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसा कर दिया. उन्होंने आगे कहा, ''अब मेरे अंदर एक एयरपॉड है.''

Advertisement

पति ने कहा- किसी को मत बताना

जब वह घर पहुंची और अपने पति को शर्मनाक घटना के बारे में बताया, तो उसने उससे इस बारे में किसी को न बताने के लिए कहा. हालांकि, उसने इस घटना को अपने टिकटॉक फॉलोअर्स के साथ साझा करने का फैसला किया.

'अब वह एयरपूड होकर बाहर आएगा'

उनका वीडियो जल्द ही वायरल हो गया, जिससे कई यूजर्स उनकी कहानी से प्रभावित हुए. एक व्यक्ति ने मजाक करते हुए कमेंट किया- "जब ये बाहर निकलेगा तो यह एक  एयरपूड हो चुका होगा." एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "मैं बस कल्पना कर रहा हूं कि आपकी दोस्त आपको लापरवाही से अपना एयरपॉड खाते हुए देख रही थी." डिवाइस खाने के बाद, वह कई डॉक्टरों के पास पहुंची, जिन्होंने कहा कि ये खुद ही शरीर से मल के साथ निकल जाएगा..'' महिल ने कहा- लगभग सभी ने कहा कि इसे स्वाभाविक रूप से निकलने दें, और यह जरूरी भी है क्योंकि ये बैटरी बंद है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement