किस्मत बदलते देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका की एक महिला के साथ. जिसने लॉटरी वेंडिंग मशीन (Lottery Vending Machine) का उपयोग करते समय गलती से गलत बटन दबा दिया. बस फिर क्या था, इसी ने उसकी किस्मत बदल दी. उस महिला को 50,000 डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये की लॉटरी लग (Lottery Prize) गई. आइए जानते हैं कैसे...
इनाम जीतने वाली मैरीलैंड (Maryland) की 43 वर्षीय महिला का कहना है कि लॉटरी वेंडिंग मशीन का गलती से एक बटन दबाने से उसे 50,000 डॉलर की लॉटरी लगी है.
'ग्लोबल टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक, महिला ने मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह हैगरस्टाउन में हाफवे लिकर्स (Halfway Liquors) में एक लॉटरी वेंडिंग मशीन के सामने खड़ी थी. तभी उसने गलती से मशीन के एक बटन को धक्का दिया. जिससे 20 डॉलर स्क्रैच-ऑफ गेम के बजाय 5 डॉलर डीलक्स क्रॉसवर्ड टिकट बाहर आ गया.
गलती से जीत लिए 37 लाख!
यह देखते ही महिला नाखुश हो गई क्योंकि उसे आमतौर पर क्रॉसवर्ड गेम पसंद नहीं था. लेकिन उसने अनमने ढंग से इसे ले लिया घर चली गई. लेकिन जैसे उसने घर पर टिकट को खंगाला और मैरीलैंड लॉटरी स्मार्टफोन ऐप से इसे स्कैन किया तो उसके होश उड़ गए. महिला को मैसेज मिला- "बधाई हो, 50,000 डॉलर के विजेता."
मतलब ने जिस टिकट को महिला ने गलती से ले लिया था, उसी से उसकी 37 लाख रुपये से अधिक की लॉटरी लग गई. महिला ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह हकीकत में हुआ है. उसने घर पर टिकट चेक करने के बाद लॉटरी ऑफिस जाकर फिर से उसे स्कैन किया. जब वहां पता चला कि उसे इनाम लगा है, तब उसकी सांस में सांस में आई.