scorecardresearch
 

5वें पति को जहर देकर मारा, मंगेतर पर चलाई गोली, अब जेल पहुंची महिला

48 साल की इस महिला पर अपने पूर्व मंगेतर को गोली मारने का भी आरोप है. अब इस केस की फाइल को खोल दिया गया है. फिलहाल, वो अपने पांचवें पति को जहर देकर मारने के आरोप में जेल में बंद है.

Advertisement
X
पांचवें पति की हत्या के आरोप में जेल पहुंची महिला (Pic- Facebook/Sarah Hartsfield)
पांचवें पति की हत्या के आरोप में जेल पहुंची महिला (Pic- Facebook/Sarah Hartsfield)

48 साल की एक महिला पर अपने पांचवें पति को जहर देकर मारने का आरोप लगा. जिसके बाद पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने महिला को जेल भेज दिया. फिलहाल, उसके खिलाफ जांच चल रही है. उस पर अपने पूर्व मंगेतर को गोली मारने का भी आरोप है. अब इस केस की फाइल को भी खोल दिया गया है. मामला अमेरिका के टेक्सास है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का नाम साराह हर्ट्सफील्ड है. हर्ट्सफील्ड अमेरिकी सेना में कार्यरत थी. उस पर अपने पांचवें पति को इंसुलिन के साथ जहर देकर मारने का आरोप है. हर्ट्सफील्ड के 46 वर्षीय पति डायबिटिक पेशेंट थे. दवा के साथ उन्हें जहर दिया गया था. फिर हालत बिड़गने के करीब 6 घंटे बाद डॉक्टर्स को बुलाया गया. 

पांच साल पहले यानी 2018 में हर्ट्सफील्ड पर अपने मंगेतर डेविड ब्रैग को प्रताड़ित करने और फिर उसे गोली मारने जैसे गंभीर आरोप भी लगे थे. उस वक्त हर्ट्सफील्ड का कहना था कि उसने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी. पांचवें पति की हत्या के साथ अब इस केस की फाइल को भी रीओपन किया गया है. फिलहाल, हर्ट्सफील्ड चेम्बर्स काउंटी जेल में बंद है. 

जेल पहुंची महिला (Pic- Chambers County Sheriff's Office)

क्राइम से रहा है पुराना नाता 

Advertisement

इन दो मामलों के अलावा हर्ट्सफील्ड पर और भी कई संगीन आरोप लग चुके हैं. मार्च 1996 में हर्ट्सफील्ड को अपने दूसरे पति, माइकल ट्रैक्सलर पर हमला करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. इस केस में हर्ट्सफील्ड एक हफ्ते तक जेल में रही. बाद में जब पति ने केस वापस लिया तो वह बाहर आई. 
 
इन सबके बीच हर्ट्सफील्ड के पहले पति, टाइटस नोर्नचाइल्ड ने कहा- 'मुझे खुशी है कि वह आखिरकार पकड़ी गई है. लेकिन मुझे दुख भी है कि उसे पकड़ने के लिए एक और व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी.' टाइटस ने आगे कहा- मुझे पता था कि उसकी जिंदगी जेल में ही बीतेगी. उसने हर एक को धोखा दिया. वह लोगों के पैसे लूट लेती थी. आखिरकार खेल खत्म हुआ. 

वहीं, हर्ट्सफील्ड के बेटे ने भी अपनी मां की आलोचना की. उसने कहा कि वह जानता था कि उसकी मां के खराब फैसले से उसका पतन होगा. अब वो दिन आ गया है. 

 

Advertisement
Advertisement