scorecardresearch
 

'आंखों पर मर गया..', 'मां-बेटे' के रोमांटिक Videos देख भड़के लोग

सोशल मीडिया पर लोग एक महिला का वीडियो शेयर कर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में महिला एक लड़के के साथ अलग-अलग रोमांटिक गानों पर एक्ट करती दिखती हैं. लोग महिला की गिरफ्तारी की मांग भी करने लगे हैं. इंस्टा अकाउंट पर लड़के को महिला का बेटा बताया गया है.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम पर रचना के करीब 1 लाख 30 हजार फॉलोअर्स (Credit- Twitter)
इंस्टाग्राम पर रचना के करीब 1 लाख 30 हजार फॉलोअर्स (Credit- Twitter)

सोशल मीडिया पर एक महिला और एक लड़के के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वीडियो में महिला लड़के के साथ रोमांटिक गानों पर एक्ट करती दिखती हैं. कपल की तरह दोनों पोज करते दिखते हैं.

Advertisement

एक इंस्टा अकाउंट पर दोनों के दर्जनों ऐसे वीडियो अपलोड किए गए हैं और लड़के को महिला का सौतेला बेटा बताया गया है. इसकी वजह से वीडियो शेयर कर लोग महिला आयोग से कार्रवाई और यहां तक की महिला की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं.

ट्विटर पर महिला और लड़के के वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- ये दोनों मां-बेटे हैं. यह बहुत अजीब है. यूजर ने एक साथ कई वीडियोज शेयर किए और उस पर आपत्ति जताई है. वीडियोज में अलग-अलग रोमांटिक गानों पर दोनों डांस करते दिखते हैं. महिला को लड़का गले लगाता और किस करता भी दिखता है.

एक वीडियो में महिला एक छोटी बच्ची के साथ भी दिखती हैं. वीडियो में उसे बेटी बताया गया है. इस वीडियो पर भी लोगों ने गुस्सा जाहिर किया.

बता दें कि सभी वीडियोज को असल में Rachna नाम के एक प्रोफाइल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में रचना खुद को मां और अपने साथ मौजूद लड़के को बेटा बताती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख 30 हजार फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम वीडियोज में रचना अलग-अलग रोमांटिक गानों और रोमांटिक डायलॉग्स पर लड़के के साथ रोमांस करती दिखती हैं. इन वीडियो को शेयर कर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.

mother son viral video
इंस्टा पर कुछ वीडियो इस शख्स के साथ महिला ने अपलोड किए हैं जिसे उन्होंने पति बताया है.

एक यूजर ने महिला आयोग को टैग करते हुए लिखा- इसकी जांच की जानी चाहिए. हो सकता है यह सब बच्चे से जबरदस्ती करवाया जा रहा हो. बच्चे के मेंटल हेल्थ पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. वे लोग मुसीबत में हो सकते हैं.

दूसरे यूजर ने महिला के लिए जेल की सजा की मांग करते हुए लिखा- ऐसे पैरेंट्स को सच में जेल में होना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा- पैरेंटिंग सबके बस की बात नहीं है. कई यूजर्स ने वीडियो में बच्चे के साथ की जा रही हरकतों को चाइल्ड एब्यूज बताया है.

Advertisement
Advertisement