scorecardresearch
 

VIDEO: वाटरफॉल में अचानक आई बाढ़, उफनते पानी में फंसे मां-बेटे यूं निकले

इस घटना का एक वीडियो सामने (Viral Video) आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) कितना खतरनाक था. आसपास लोगों की भीड़ को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement
X
वाटरफॉल में फंसे मां-बेटे
वाटरफॉल में फंसे मां-बेटे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाटरफॉल के पानी में फंसे मां-बेटे
  • रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाई जान

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सालेम जिले (Salem District) के अनाइवरी वाटरफॉल (Anaivari Waterfall) में एक महिला अपने पांच साल के बच्चे के साथ फंस गई. एक तरफ पानी का तेज बहाव था और दूसरी तरफ फिसलन भरी चट्टान. ऐसे में मां और बेटे का बचना मुश्किल लग रहा था. 

Advertisement

तभी दो लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए बेहद मुश्किल और जोखिम भरे हालातों में फंसे मां-बेटे को वाटरफॉल (Waterfall) से निकाल लिया. इस घटना का एक वीडियो सामने (Viral Video) आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) कितना खतरनाक था. आसपास लोगों की भीड़ को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. 

वाटरफॉल पर उमड़ी थी लोगों की भीड़ 

बताया जा रहा है कि अनाइवरी वाटरफॉल सलेम जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां वीकेंड के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. बीते रविवार को जब यहां लोग जमा थे, तो कलवरायण पहाड़ियों के पास भारी बारिश के कारण अचानक वाटरफॉल का जलस्तर बढ़ गया. जिसके चलते बहुत से लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. 

यूं किया गया रेस्क्यू 
 
वाटरफॉल का जलस्तर बढ़ने से एक महिला और उसका बच्चा पानी के बीच में फंस गए और फिसलन भरे पत्थरों के किनारे पर चले गए. चट्टान के किनारे फंसी महिला मदद की गुहार लगाने लगी. तभी दो-तीन बहादुर लोग उस फिसलन भरी ढलान पर चढ़ जाते हैं और बेहद दिलेरी से मां-बेटे को बचा लेते हैं. लेकिन जैसे ही वे वापस चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, दोनों फिसल गए और पानी में गिर गए. हालांकि, कुछ ही मिनटों में वे तैरकर वापस किनारे पर पहुंच गए.

Advertisement

घटना का वीडियो आया सामने 

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के अधिकारियों ने अस्थायी रूप से लोगों के वाटरफॉल पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. लोग रेस्क्यू करने वाले बहादुरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement