एक महिला ने पड़ोस के 8 बच्चों पर केला चोरी का आरोप लगाते हुए 50 हजार रुपये से अधिक का हर्जाना देने की मांग की. उसने बकायदा पुलिस में इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है. बच्चों की उम्र पांच से 12 साल के बीच है. महिला के इस कदम से बच्चों के पैरेंट्स हैरान हैं. उन्होंने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.
मामला थाईलैंड के ईसान प्रांत के बुरिराम इलाके का है. पैरेंट्स ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कुंग नाम की 33 साल की महिला ने उनके बच्चों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उसने आरोप लगाया है कि बच्चे उसके घर में घुस गए और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा बच्चों ने उसके किचन से केले का एक गुच्छा भी चुरा लिया.
इस घटना को लेकर कुंग ने करीब 56 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उसका कहना है कि प्रत्येक बच्चे के माता-पिता उसे मुआवजे के रूप में 7-7 हजार रुपये का भुगतान करें. लेकिन पैरेंट्स के मुताबिक, केले के एक गुच्छे के लिए इतने रुपये हर्जाना बहुत अधिक है.
चार बच्चों के पैरेंट्स दे चुके हैं हर्जाना
Thaiger की रिपोर्ट के अनुसार, चार बच्चों के घरवालों ने इस मुद्दे को खत्म करने के लिए कुंग को पैसे दे भी दिए हैं. लेकिन बाकी पैरेंट्स ने इसे गलत बताते हुए जुर्माना देने से इनकार कर दिया है.
एक बच्चे के पिता ने मीडिया को बताया कि उसने जुर्माना देने से साफ मना कर दिया है क्योंकि उसका बच्चा केवल 5 साल का है और वो कुंग के घर में घुसा भी नहीं था.
वहीं, एक अन्य बच्चे ने बताया कि कुंग उसके दोस्त की मां है. कुछ दिन पहले वो और उसके दोस्त कुंग के किचन में गए थे और केले का एक गुच्छा खाया था. बच्चे ने कहा कि सभी ने सिर्फ केला खाया था, कोई चोरी या नुकसान नहीं किया था.