scorecardresearch
 

महिला आर्मी ऑफिसर ने शेयर कीं बिकिनी फोटोज, हुईं वायरल

अमेरिकी सेना में तैनात रहीं एक महिला अफसर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. चाइनीज वीडियो ऐप टिकटॉक पर महिला अफसर के एक लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर भी महिला अफसर अपनी फोटोज लगातार अपडेट करती हैं. हजारों लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं.

Advertisement
X
अमेरिकी सेना में रही हैं ब्रिटनी (Credits: TikTok/ bitchingbrittany)
अमेरिकी सेना में रही हैं ब्रिटनी (Credits: TikTok/ bitchingbrittany)

अमेरिकी आर्मी में रहीं एक महिला सैनिक की फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं. उन्होंने बिकिनी में अपनी कई फोटोज पोस्ट की थीं. अब उनके एक लाख से अधिक फैन्स बन गए हैं. लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

महिला ने, मिलिट्री ड्रेस में भी फोटोज पोस्ट की हैं. ब्रिटनी (Brittany) नाम की यह महिला @bitchingbrittany यूजरनेम से टिकटॉक पर हैं. उनके कई वीडियो वायरल हो गए हैं. उनके 1 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वह अपने खूबसूरत लुक के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. वह अपने फोटोज में क्रॉप टॉप से लेकर कई दूसरी ड्रेसेज में भी नजर आ रही हैं.

एक फोटो में वह बीच पर बिकनी में नजर आ रही हैं, उनकी गोद में एक छोटा बंदर है. दूसरी फोटो में वह वाइनयार्ड में वाइन पीती हुई नजर आ रही हैं.

ब्रिटनी की खूबसूरती के सोशल मीडिया पर चर्चे हैं (Credits: TikTok/ bitchingbrittany)

ब्रिटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेनिंग से जुड़े फोटोज भी शेयर किए हैं. एक जगह अपने सहकर्मी के साथ रेसलिंग करते हुए भी दिख रही हैं. ब्रिटनी के अलग-अलग अंदाज के फोटो ही उनके सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की वजह हैं.

Advertisement


ब्रिटनी के लुक की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी फैन्‍स फॉलोइंग लंबी-चौड़ी है. उनके वीडियो पर लोग खूब कमेंट करते हैं. एक शख्‍स ने ब्रिटनी के एक वीडियो पर कमेन्ट करके शादी का भी प्रस्ताव दिया है. दूसरे शख्‍स ने लिखा कि आप बहुत सुंदर लग रही हैं. तीसरे शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि मुझे प्‍यार हो गया है.

 

Advertisement
Advertisement