आपने 'जब वी मेट' जैसी हिंदी फिल्म में देखा होगा कि ट्रेन पकड़ने की जल्दी में हीरो स्लो चल रहे ड्राइवर को ड्राइविंग सीट से हटाकर खुद बहुत तेजी से टैक्सी चलाकर हीरोइन को समय से पहुंचा देता है. लेकिन क्या रियल लाइफ में कोई ऐसा कुछ फिल्मी करता है? हाल में अमेरिका के टेक्सास में एक महिला ने ऐसा ही कुछ करके सबको हैरान कर दिया है. महिला को उबर हाईजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कैब ड्राइवर की स्लो स्पीड से इर्रीटेट हो गई
27 साल की Neusha Afkami 10 सितंबर की सुबह अपने होटल से ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उबर कैब से निकली. रास्ते में वह काफी स्लो चल रहे कैब ड्राइवर से इर्रीटेट हो रही थी और उसे लगा कि उसकी फ्लाइट पक्का छूट जाएगी. ऐसे में जाने उसे क्या सूझा उसने एकदम से कैब ड्राइवर का फोन उठाया और खिड़की के बाहर फेंक दिया.
नतीजा ये हुआ कि ड्राइवर ने एकदम से घबराकर कैब रोकी और सड़क की ओर भागा. इतने में महिला मौका देखते ही बैकसीट से उठकर ड्राइविंग सीट पर आ गई और ड्राइवर को बीच सड़क पर छोड़कर कैब लेकर भाग गई.
'तुम्हारी कार साउथवेस्ट एयरलाइंस पर छोड़ दूंगी'
पुलिस डॉक्युमेंट के अनुसार, भागते हुए उसने उबर ड्राइवर से कहा, "मुझे हवाईअड्डे जाना है, मैं तुम्हारी कार साउथवेस्ट एयरलाइंस पर छोड़ दूंगी. टर्मिनल के सामने कार छोड़कर अफखामी तेजी से हवाई अड्डे में घुस गई. वह इतनी तेज थी कि उसे रुकने और खरीदारी करने का भी समय मिल गया. हवाई अड्डे के स्टोर पर उसने कार में ही रखे ड्राइवर को क्रेडिट कार्ड से 130 डॉलर (£ 104) खर्च कर दिए.
ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड से खरीदा था सामान
लेकिन इतने के बाद भी इससे पहले कि वह अपनी फ्लाइट पकड़ पाती, अधिकारियों को उसके ठिकाने का पता लग गया और उसे पकड़ लिया गया. अफखामी को ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड के साथ कैब चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
हलफनामे के अनुसार, खरीदी गई और उबर ड्राइवर के कार्ड से ट्रैक की गई सभी चीजें अफखामी के पास पाई गईं. महिला पर मोटर वाहन के अनधिकृत उपयोग का आरोप लगाया गया और उस पर 16,000 डॉलर का जुर्माना लगाते हुए टेक्सास की ट्रैविस काउंटी जेल में डाल दिया गया था. उसे 9 जनवरी, 2024 को अदालत में पेश होना है.