scorecardresearch
 

शादी से पहले पांचों Ex Boyfriend से मिलने गई महिला, बताई वजह

मंगेतर के साथ शादी करने से पहले एक महिला 5 एक्स-बॉयफ्रेंड की तलाश में निकल गई. इसके पीछे उन्होंने एक कारण बताया. उन्होंने बताया कि वह ऐसा इसलिए कर रही हैं ताकि उनकी शादी कभी ना टूटे. वह एक्स-बॉयफ्रेंड से मिलकर ब्रेकअप के बारे में चर्चा करना चाह रही थीं ताकि पिछली गलतियां का पता लग सके.

Advertisement
X
सिंगल मां हैं 33 साल की एमी निकेल (Credit- Amy Nickell/Instagram)
सिंगल मां हैं 33 साल की एमी निकेल (Credit- Amy Nickell/Instagram)

एक महिला ने शादी को कारगर बनाने के लिए अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट किया. ताकि उनका नया रिश्ता कभी ना टूटे, इसलिए उन्होंने अपने सभी एक्स बॉयफ्रेंड से मुलाकात कर अपनी कमियों का पता लगाया. महिला के 5 बॉयफ्रेंड रह चुके थे और उन्होंने भी से मुलाकात की. अब वह 42 साल के एक म्यूजिशियन से शादी करने जा रही हैं.

Advertisement

33 साल की एमी निकेल चाहती हैं कि वह पुरानी गलतियां ना दोहराएं. इसलिए शादी से पहले वह अपने 5 एक्स-बॉयफ्रेंड को ढूंढने निकल गईं. ताकि उनसे अपनी गलतियों के बारे में पूछा जा सके. उन्हें लगता है कि इससे उनकी शादी के सफल होने के चांस ज्यादा हैं. एमी ने एक-एक कर एक्स-बॉयफ्रेंड से मुलाकात की.

द सन से एमी ने बताया- सबसे पहले, मैंने बेन से कॉन्टैक्ट किया. 16 साल की उम्र में पहली बार मैंने उनके साथ संबंध बनाए थे. मैंने उससे पूछा कि क्या मेरी वजह से ब्रेकअप हुआ था? और जल्द ही यह साफ हो गया कि मेरी वजह से ही ब्रेकअप हुआ था.

एमी ने पहले रिलेशनशिप के बारे बताते हुए कहा- 8 महीने के रिलेशनशिप के दौरान मुझे कभी विश्वास नहीं हुआ था कि वह मुझसे प्यार करता है. तो मैंने उसे इंटरेस्टेड रखने के लिए कई बचकाने स्टंट्स किए. इसकी वजह से ही हम दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Advertisement

बेन के बाद एमी की जिंदगी में सैम आए. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान वह दोनों रिलेशनशिप में रहे. लेकिन 2 साल बाद एमी ने सैम से ब्रेकअप कर लिया. उन्होंने कहा- मैं कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहती थी, लेकिन तब मैंने यह रियलाइज नहीं किया कि वह रिलेशनशिप वास्तव में कितनी अच्छी थी. अब मुझे यह रियलाइज हो गया है कि मुझे जो मिल रहा है उसपर से फोकस हटाकर उस ओर नहीं जाना है कि मैं क्या खो रहा हूं.

एमी निकेल
एमी निकेल

एमी ने आगे बताया- सैम से ब्रेकअप के बाद एक नए शख्स के साथ रिश्ते में आई. साल 2014 में मैं प्रेग्नेंट हो गई. मेरे बेटे के पिता इन्वॉल्व नहीं होना चाहते थे, इसलिए मैंने सिंगल मां के तौर पर ही आगे की जिंदगी जीना शुरू कर दिया. लेकिन फिर कुछ महीनों तक एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन को डेट किया.

एमी ने आगे के रिलेशनशिप्स के बारे में बताते हुए कहा- साल 2017 में एक साल तक मैंने डेविड नाम के एक लड़के को डेट किया. मुझे लग रहा था कि उसके साथ मैं लंबे समय तक रिलेशनशिप में रह सकती हूं. लेकिन पैसों को लेकर हमारे रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए. और फिर सबकुछ खत्म हो गया. जब मेरा बेटा थोड़ा बड़ा हुआ तो मैं क्रिस के साथ थोड़े समय के लिए रिलेशनशिप में रही.

Advertisement
मंगेतर के साथ एमी निकेल
मंगेतर के साथ एमी निकेल

एक्सपेरिमेंट खत्म होने के बाद एमी ने इसके बारे में मंगेतर जोनाथन को बताया. उन्होंने- अब मैं एक सही शख्स के साथ हूं. जो कि मेरे ड्रामों के बावजूद खुद को शांत रख सकता है. चाहे हालात कैसे भी हों खुद को पॉजिटिव रखता है और मैं जानती हूं कि मैं पुरानी गलतियों को दोहराने वाली नहीं हूं... तो अब मैं शादी करने जा रही हूं.

Advertisement
Advertisement