scorecardresearch
 

पार्टनर के रहते महिला को 'इश्क' पड़ा महंगा, जो हुआ उससे डर गई, अब है मदद की दरकार

महिला ने कहा कि ये अफेयर करना गलत था. उसने कहा कि उसे खुद पर 'शर्म' आ रही है. घर पर कुछ दिक्कतें चल रही थी, जिसके कारण वो किसी की अटेंशन मिलने से भटक गई.

Advertisement
X
अफेयर के कारण मुश्किल में फंसी महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)
अफेयर के कारण मुश्किल में फंसी महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)

रिश्ते में धोखा देना कभी भी ठीक नहीं होता है. ये इंसान के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल तब हो जाता है, जब उसका प्रेमी या प्रेमिका ही उसे धमकी देने लगे. कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ. उसका अपने सहकर्मी के साथ अफेयर था. जब उसने इस अफेयर को खत्म करने की कोशिश की, तो वो उसके पार्टनर को सबकुछ बताने की धमकी देने लगा.

Advertisement

महिला ने कहा कि ये अफेयर करना गलत था. उसने कहा कि उसे खुद पर 'शर्म' आ रही है. उसने कहा कि घर पर कुछ दिक्कतें चल रही थी, जिसके कारण वो दफ्तर में ही किसी की अटेंशन मिलने से भटक गई.    

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, महिला की एक पांच साल की बेटी भी है. उसके प्रेमी ने उससे कहा है कि अगर वो प्यार का इजहार नहीं करेगी, तो वो सबकुछ उसके पार्टनर को बता देगा. महिला ने निजी परेशानियों के सुझाव देने वाली डियर डिड्रे को एक लेटर लिखा है.

इसमें वो लिखती है, 'पांच साल पहले बेटी के जन्म के बाद काफी वक्त तक मेरे पास नौकरी नहीं थी. मुझे नौकरी पर जाने की आजादी पसंद थी. मेरा पार्टनर भी बहुत अच्छा है. वो 38 साल का है और मैं 37 साल की हूं. लेकिन जिंदगी में मुश्किलें आने लगी थीं. मेरा पार्टनर घंटों तक काम करता रहता है. मैं घर पर बोर हो रही थी. हम एक दूसरे पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे.'

Advertisement

बाद में महिला ने फैशन बायर के तौर पर नौकरी करनी शुरू कर दी. उसके ट्रेनर ने उससे कहा कि उसे प्यार हो गया है. हालांकि महिला ने शुरुआत में इन सब बातों को नजरअंदाज किया. एक दिन उसने अपने ट्रेनर को मैसेज कर कहा कि वो अकेलापन महसूस कर रही थी. इसके बाद दोनों मिलने लगे. दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने. 

वो लेटर में लिखती है, 'एक दिन मेरा पार्टनर घर आया. बेटी को पलंग पर सुलाया, काफी दुलार किया. तब मुझे लगा कि मैं उसे धोखा देकर गलत कर रही हूं. मैंने ट्रेनर को मैसेज किया कि मैं अब अफेयर को और आगे तक नहीं ले जा सकती.

लेकिन उसका जवाब था, 'ये शर्म की बात है. हम नहीं चाहेंगे कि तुम्हारे पार्टनर को ये सब पता चले.'' उसे डिड्रे ने सलाह दी कि या तो वो ट्रेनर के खिलाफ शिकायत कर दे. या फिर अपने पार्टनर को सबकुछ बता दे. अगर ये न हो सके तो इस बात को खुद तक सीमित रखे.

Live TV

Advertisement
Advertisement