scorecardresearch
 

एक रिलेशनशिप में थे पति, पत्नी और 'वो', चौथे शख्स की एन्ट्री पर 'युद्ध'!

महिला तलवार लेकर, पति-पत्नी के घर पहुंच गई. घर के कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. महिला तलवार उठाकर वार करने की कोशिश करती दिखाई देती है.

Advertisement
X
तलवार से हमले की कोशिश करती महिला Credit: Swinger Aum
तलवार से हमले की कोशिश करती महिला Credit: Swinger Aum
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक बड़ी तलवार लिए नजर आई महिला
  • पति-पत्नी ने सुनाई कहानी

पति-पत्नी और एक महिला के बीच अफेयर चल रहा था. तीनों एक साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन एक दिन जब पति-पत्नी ने महिला के साथ रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया तो महिला भड़क गई. महिला तलवार लेकर, पति-पत्नी के घर पहुंच गई. घर के कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. महिला तलवार उठाकर वार करने की कोशिश करती दिखाई देती है.

Advertisement

दरअसल, ये घटना थाइलैंड की है. जहां 40 साल की अउम, एयर (35) और उनकी पत्नी नोट (38) रिलेशनशिप में थे. लेकिन पिछले साल अउम ने अपने एक बॉयफ्रेंड को भी इस रिलेशन में शामिल करने की बात कह दी. जिसे दंपति ने खारिज कर दिया और अउम को भी अपने रिलेशन से अलग कर दिया. 

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, पति-पत्नी (एयर और नोट) ने दावा किया कि 40 वर्षीय अउम लगातार उन्हें परेशान कर रही थी. 

लेकिन दंपति इसके लिए मना कर रहे थे. इस बात से नाराज अउम पिछले हफ्ते हमला करने के लिए तलवार लेकर उनके दरवाजे पर आ पहुंची, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. 

वीडियो में वो एक बड़ी से तलवार लिए गुस्से में बार-बार हमला करने का प्रयास करते हुए नजर आ रही है. हालांकि, गनीमत रही कि दंपति ने दरवाजे के पीछे छिपकर अपने को बचा लिया और बड़ी अनहोनी टल गई.

Advertisement

दंपति ने कहा कि पहले वो बदनामी के डर से महिला की हरकतों को नजरअंदाज कर देते थे, लेकिन अब वो इसकी शिकायत पुलिस में करेंगे.  

 

Advertisement
Advertisement