एक महिला उस वक्त हैरान रह गई जब अंतरिक्ष में मौजूद एक चीज सीधा उसके घर में आकर गिरी. वो इस बात से अनजान थी कि आखिर ये क्या है. हालांकि उसने अब दुनिया को दिखाने के लिए इसे संभालकर रखा हुआ है. वो उस वक्त सो रही थी तभी जोरदार आवाज सुनाई दी. जब महिला की आंख खुलीं, तो उसे अंधेरी रात में ऊपर से एक आग का गोला आता दिखा. वो भरभराकर कांपती हुई नींद से जागी. गनीमत रही कि उसकी जान बाल बाल बची.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बाद में पता चला कि 9 और 10 सितंबर को यहां रहने वाले सैकड़ों लोगों को आसमान से चमकती हुई चीज नीचे धरती पर आकर गिरती हुई दिखी थी. लेकिन इस महिला के साथ ऐसा उसके घर पर ही हो गया. ये रहस्यमयी चीज उसके गार्डन में गिरी थी. इसकी आवाज काफी तेज थी. महिला ने जब स्थानीय अधिकारियों को इसकी खबर दी, तो उसके घर अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन FRIPON/Vigie-Ciel और एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ फ्रांस (SAF) की एक टीम जांच करने पहुंची. इन्हें पता चला कि आसमान से घर में गिरी अजीब वस्तु एक उल्कापिंड थी.
0.7kg था इसका वजन
SAF अध्यक्ष सिल्वेन बाउली ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जैसे ही खबर मिली, वो तुरंत यहां आ गए. यहां पहुंचकर जो कुछ भी उन्होंने देखा उस पर वो यकीन नहीं कर पा रहे थे. वहां एक चमकती हुई चीज दिखाई दी. उसकी जांच की तो मालूम हुआ कि ये उल्कापिंड है. उसका वजन 0.7kg था. ये घर में जब गिरा तो तीन टुकड़ों में बंट गया. जब यह जमीन पर गिरा तो कई सौ मील प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर रहा था.
गनीमत रही कि वहां कोई इंसान मौजूद नहीं था. इसने गार्डन में मौजूद टेबल को तोड़ दिया. वैसे तो उल्कापिंड धरती के वातावरण में प्रवेश करते ही जल जाते हैं और नीचे नहीं गिरते. लेकिन पांच फीसदी जमीन पर आकर गिर जाते हैं. जब ये जमीन पर आकर गिरते हैं, तब ठंडे हो जाते हैं. फिर चाहे जलते हुए ही क्यों न दिखें. तापमान के मामले में इसे डीप फ्राय आइस्क्रीम कह दिया जाता है.