एक महिला 16 घंटे की शिफ्ट कर ऑफिस से घर लौटी. वो इतनी थकी हुई थी कि सीधे बेड पर जाकर सोना चाहती थी. लेकिन जैसे ही वो बेडरूम में दाखिल हुई, उसने देखा कि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड एक दूसरी महिला के साथ कमरे में है. ये देखने के बाद उसने जो रिएक्शन दिया वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दरअसल, इस घटना का जिक्र करते हुए टेलर डनहम (Taylor Dunham) नाम की महिला ने टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो कहती हैं कि 16 घंटे की शिफ्ट करने के बाद जब वो ऑफिस से लौटी तो देखा कि बेडरूम में 'बिन बुलाया मेहमान' मौजूद है. डनहम ने बताया कि बेडरूम में उसका एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ एक महिला मौजूद थी.
अपने बेडरूम में एक्स-बॉयफ्रेंड को दूसरी महिला संग देख टेलर डनहम उस वक्त बिल्कुल भी नहीं भड़कीं. बल्कि डनहम चुपचाप सो गईं.
उन्होंने अपने तब बॉयफ्रेंड रहे शख्स और उसकी महिला दोस्त से कहा कि वो कहीं और जाए, क्योंकि वह बहुत थक गई है. डनहम कहती हैं कि 16 घंटे की शिफ्ट करने के बाद मैं बहुत थक गई थी और झगड़े के मूड में नहीं थी.
टिकटॉक पर डनहम के इस वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये क्लिप वायरल हो गई है. यूजर्स ने भी उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट किया है.
बहुत से यूजर्स डनहम के एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी महिला दोस्त की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक थे, तो कई लोगों ने पूछा कि क्या डनहम ने बाद में लड़ाई की? कुछ कमेंट्स का जवाब देते हुए डनहम टेलर कहती हैं- 'मैंने उन्हें अपना बैग उठाने के लिए कहा था और फिर वो चले गए. मैं उस रात बहुत आराम से सोई.' बता दें कि इसी घटना के साथ डनहम टेलर और उनके बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप भी हो गया.