सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग न केवल चिंता जाहिर कर रहे हैं बल्कि हैरानी भी जता रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला विमान में अपने साथ मोर लेकर आती है. इस घटना को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला विमान में अपने साथ मोर लेकर आई है.
उसने मोर को अपनी गोद में उठाया हुआ है. फिर वो अपनी सीट पर आकर बैठ जाती है. उसकी गोद में बैठे मोर के पंख नीचे तक फैले हुए हैं. ये वीडियो साल 2022 का बताया जा रहा है. जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इसे कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किया गया है. बाद में ये तेजी से वायरल हो गया. वीडियो देखकर बहुत से लोगों को हैरानी हो रही है. जबकि कुछ लोगों ने मोर की खूबसूरती की तारीफ की है.
यह भी पढ़ें- 'मैं निकला गड्डी लेके....', सिनेमा हॉल में जमकर थिरका शख्स, लोग बोले- एक इमोशन है ये फिल्म
एयरलाइंस की लापरवाही बता रहे लोग
वीडियो में मोर एकदम शांत दिख रहा है. हालांकि वीडियो शेयर किए जाने के साथ ही ये नहीं बताया गया है कि ये कौन सी जगह का है. इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग मोर की सुरक्षा को लेकर डर जाहिर कर रहे हैं. जबकि कई लोग इसे एयरलाइंस की लापरवाही बता रहे हैं. उनका कहना है कि ये मानक प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपायों के खिलाफ है.
Bruh why is a peacock on the plane? 💀 pic.twitter.com/Sc8lGxynRj
— Wild content (@NoCapFights) August 14, 2023
इस वीडियो को वाइल्ड कंटेंट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. आठ हजार से अधिक लाइक मिले हैं. लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.