scorecardresearch
 

ये कैसा बदला! पहले महिला ने शोरूम वाले को दिए 70 लाख, गिनवाए और फिर...

चीन की एक महिला ने जून में दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग में स्टारलाइट प्लेस शॉपिंग सेंटर में अपने अनुभव के बारे में बताया कि कैसे उसे वहां के स्टाफ ने इग्नोर किया था. साथ ही उसने बताया कि उसने किस तरह उसका भयंकर बदला लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

यूं तो गुस्सा,जलन या बदला इंसान का स्वभाव होता है लेकिन कई बार लोगों की गुस्से और बदले की भावना इतनी अधिक होती है कि वे कुछ भी कर गुजरते हैं. हाल में चीन की एक महिला ने जो किया वह कुछ ऐसा ही था और बेहद हैरान करने वाला था.

Advertisement

सोहू समाचार वेबसाइट के अनुसार, सोशल नेटवर्किंग साइट  Xiaohongshu पर xiaomayouren नाम की आईडी से जाने वाली महिला ने जून में दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग में स्टारलाइट प्लेस शॉपिंग सेंटर में अपने अनुभव के बारे में बताया कि कैसे उसे वहां के स्टाफ ने इग्नोर किया था. जिसका उसने भयंकर बदला लिया.

उसने बताया कि वह हाथ में Hermes का एक बैग लेकिन Louis Vuitton के स्टोर में खरीदारी करने गई थी जहां स्टाफ ने उसके साथ बड़ा ठंडा बर्ताव किया. वह नए प्रोडक्ट्स देखना चाहती थी लेकिन उसे पुराने स्टॉक का रास्ता दिखा दिया गया. उसने पीने को पानी मांगा तो इस रिक्वेस्ट को भी नजरअंदाज कर दिया गया.

जब उसने उनसे कुछ ऐसे कपड़े दिखाने को कहा जो उन पर फिट बैठें, तो स्टाफ की मेंबर आंखें घुमाकर एटीट्यूड देने लगी. ग्राहक ने कहा कि जब उसने घटना के बाद लक्जरी ब्रांड के हेडक्वार्टर को फोन किया, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला. थक हारकर उसने खुद बदला लेने का फैसला किया. महिला ने अपना बदला लेने के लिए दो महीने तक इंतजार किया और फिर वह कुल 600,000 युआन (लगभग ₹70 लाख) से भरे नकदी के बैग के साथ उसी स्टोर पर गई.

Advertisement

उसने यहां कई सारे कपड़े पहनकर पसंद किए और फिर पैसे देने के लिए बैग बढ़ाया. सेल्स टीम उनके कुल 70 लाख के नगद के गिनने बैठी तो दो घंटे लग गए. लेकिन जैसी ही पैसे गिन लिए गए तो महिला ने कहा- अब मुझे शॉपिंग नहीं करनी हम जा रहे हैं और वह पैसे लेकर निकल गई. ये पूरा वाक्या उसने खुद सोशल मीडिया पर बताया. कुल मिलाकर वह स्टाफ का समय खराब करना चाहती थी जो उसने किया.
 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement