scorecardresearch
 

बच्ची ने सौतेली मां से पूछा ऐसा सवाल, फूटकर रोई महिला, बोली- आज मुझे एहसास हुआ कि...

एक महिला ने रेडिट पर बताया कि मैं और मेरे पति की बेटी 4 सालों से एक दूसरे के जीवन में हैं और मैंने एक दोस्त और भरोसेमंद एडल्ड के रूप में उसके साथ रहने की पूरी कोशिश की है. एक रोज उसने मुझसे जो कहा उससे मैं रो पड़ी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दुनियाभर में आम तौर पर सौतेली मां से बच्चों के रिश्ते खराब ही होते हैं. शायद ही कभी ऐसा होता है कि किसी बच्चे को अपनी सौतेली मां से मां जैसा प्यार हो या उसे उतना प्यार मिलता हो. हाल में एक महिला ने बताया कि क्या हुआ जब उसने एक 16 साल की ऑटिस्टिक लड़की के पिता से शादी की. 

Advertisement

उसने रेडिट पर बताया कि- मैं और मेरे पति की बेटी 4 सालों से एक दूसरे के जीवन में हैं और मैंने एक दोस्त और भरोसेमंद एडल्ड के रूप में उसके साथ रहने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने ये भी कहा कि वह अपनी किसी बहन की तुलना में खुद को अपनी सौतेली बेटी के अधिक करीब महसूस करती है. वो मुझपर भरोसा करती है.

उसने आगे कहा- एक महीने की शादी के बाद जब मैं अपने पति के साथ हनीमून से लौटी तो जो हुआ वह मैंने कभी सोचा भी नहीं था. मेरी सौतेली बेटी ने पूछा कि क्या हम बात कर सकते हैं. उसने मुझसे कहा कि कोई भी कभी भी मेरी इतनी चिंता नहीं करता जितना आप करती हैं. आपने ठीक उसी तरह खाना बनाना सीखा जिस तरह का मुझे पसंद है. मेरे खराब इमोशंस के दौरान भी आपने धैर्य रखा और मुझे संभाला.

Advertisement

बेटी ने आगे कहा कि तुम मेरी सबसे फेवरेट हो. लेकिन इसके बाद उसने जो कहा उससे महिला हैरान रह गई और पूरी तरह भावुक होकर रो पड़ी. बच्ची ने कहा - क्या मैं आपको मां बुला सकती हूं? महिला ने कहा- मैं उसकी इस बात पर थोड़ी देर के लिए स्तब्ध रह गई. इतने में वह शर्मिंदा हो गई और कहने लगी- सॉरी मैं बेवकूफ हूं. इसपर महिला ने कहा- नहीं बिलकुल भी नहीं, मुझे ये बहुत अच्छा लगा है. महिला ने कहा- उस रात अपने पति को ये सब बताते हुए भी मैं भावुक होकर रोने लगी. अचानक मुझे एहसास हुआ कि मैं किसी की मां बन गई हूं. 

उसने कहा- अगली सुबह वह नीचे आई और मुझसे कहा: 'हे माँ'. इसकी आदत पड़ने में कुछ समय लगेगा, लेकिन यह एक बहुत अच्छा एहसास था. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने मां बनने का खिताब हासिल कर लिया है. महिला के इस पोस्ट पर लोग सोशल मीडिया पर भावुक हो गए और ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- मैं रो रहा हूं. भला ऐसा रिश्ता होता भी है? एक अन्य ने लिखा- बधाई हो, तुम पूरी तरह परिवार बन गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement