scorecardresearch
 

'मेरे पति का मेरी ही मां के साथ अफेयर था, मैंने दोनों को...' महिला ने सुनाई शॉकिंग स्टोरी

महिला ने कहा कि बेटी के जन्म के बाद उनकी मां उनके साथ रहने आ गई थीं. इस दौरान वो बताने लगीं कि पति का कई महिलाओं के साथ अफेयर चल रहा है. लेकिन कहतीं कि इस बारे में पति को मत बताना.

Advertisement
X
महिला को अपनी मां और पति के अफेयर के बारे में पता चला (प्रतीकात्मत तस्वीर- Pexels)
महिला को अपनी मां और पति के अफेयर के बारे में पता चला (प्रतीकात्मत तस्वीर- Pexels)

एक महिला का कहना है कि उसे उस वक्त झटका लगा, जब पता चला कि उसके पति का उसकी ही मां के साथ अफेयर चल रहा है. उसने सोशल मीडिया पर लोगों को इस बारे में बताया है. यहां उसके वीडियो को 2.7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. लैसी जेन नाम की इस महिला ने कहा, 'ये कहानी है कि कैसे मुझे उस समय अपने पति और मेरी मां के बीच अफेयर के बारे में पता चला. मेरी मां हमारे ही साथ रहती थीं. वो बेसमेंट में रहती थीं. कुछ महीनों बाद उन्होंने पास में किराए पर घर ले लिया. मेरे पति और वो साथ में काम पर जाया करते थे.' 

Advertisement

न्यूज एयू की रिपोर्ट के अनुसार, लैसी अमेरिका के इंडियानापोलिस में रहती हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति और मां के बीच 14 साल पहले अफेयर शुरू हुआ था. तब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया था. वो स्वस्थ्य से जुड़ी कई दिक्कतों से जूझ रही थीं. हालांकि बाद में उन्हें अपनी मां और पति पर शक हो गया. लैसी कहती हैं कि बेटी के जन्म के बाद मेरी मां हमारे साथ रहने आ गई थीं. इस दौरान वो बताने लगीं कि मेरे पति का कई महिलाओं के साथ अफेयर चल रहा है. लेकिन कहतीं कि इस बारे में पति को मत बताना.

महिला ने पति और मां के अफेयर के बारे में बताया (तस्वीर- TikTok)
महिला ने पति और मां के अफेयर के बारे में बताया (तस्वीर- TikTok)

मगर लैसी नहीं रुकीं. वो अपने पति के पास गईं और पूछा कि क्या तुम मुझे धोखा दे रहे हो. मेरी मां ने कहा है. इसके जवाब में लैसी से उनके पति ने कहा, 'खैर, तुम अपनी मां से जाकर क्यों नहीं पूछ लेतीं कि मेरे और उनके बीच क्या चल रहा है.'

Advertisement

लैसी पति की कार से उतरीं और अपनी मां से इस बारे में पूछने लगीं. उनकी मां इसे सुनकर घबरा गईं. उन्होंने अपनी मां से घर से निकल जाने को कहा, तो जवाब में मां ने कहा कि उसकी दादी भी इस बारे में जानती है. लैसी की मां ने उनसे कहा कि उन्होंने बेशक अपने दामाद का हाथ पकड़ा था लेकिन दोनों का पूरी तरह कोई अफेयर नहीं चल रहा. हालांकि लैसी ने उनकी बातों पर यकीन नहीं किया. वो अब अपने पति से अलग हो गई हैं. वो अकेली ही अपनी बेटी को पाल रही हैं. उन्होंने सिंगल मांओं के लिए घर बनाने के लिए एनजीओ शुरू किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement