आमतौर पर लोग शादी होने पर जश्न मनाते हैं लेकिन क्या आपने कभी तलाक होने पर जश्न मनाया गया? अगर नहीं तो अब सुन लीजिए. एक महिला अपने तलाक से इतनी ज्यादा खुश हुई कि वो अपने दोस्तों को ट्रिप पर ले गई. जहां सबने शानदार पार्टी की. 33 साल की इस महिला का नाम रबेका फींग्लोस है. वह अपनी 14 दोस्तों के साथ लास वेगास की ट्रिप पर गई थीं. रिश्ता टूटने पर हुई इस पार्टी का वीडियो भी रबेका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इंग्लैंड की रहने वाली रबेका की शादी को छह साल हुए थे. आधिकारिक तौर पर रिश्ता टूटने के बाद वह अपनी दोस्तों के साथ अमेरिका के लास वेगास गईं. तलाक के जश्न वाले वीडियो में वह टियारा पहने दिख रही हैं, जिसपर 'डायवोर्स बेब' लिखा गया है. उन्होंने शैंपेन भी खोली. रबेका अपनी सहेलियों के साथ स्पा, रेस्टोरेंट और बार गईं. इस दौरान वह एक मशहूर सिंगर के प्रोग्राम में भी गईं. असल में सिंगर ने इस पूरे ग्रुप को देख लिया था और वह दौड़ते हुए इनके पास आईं. तब रबेका ने बताया कि हम यहां तलाक की पार्टी करने आए हैं.
भावुक होकर स्टेज पर गईं सिंगर
सिंगर ने भावुक होकर रबेका को सलाह दी, 'अपनी दोस्तों को अपने करीब रखना क्योंकि यह किसी भी पुरुष से बेहतर हैं.' सिंगर रोते हुए स्टेज पर पहुंची और उसने कहा, 'मैं टूटे हुए दिलों के बारे में सब जानती हूं. आप अपनी सभी दोस्तों को यहां लेकर आईं, ये मुझे पसंद आया.'
रबेका का कहना है कि वह अब अपनेआप पर ध्यान देना चाहती हैं. वह पेशे से लेखिका हैं. रबेका ने कहा कि तलाक एक लंबी, भावुक और तनाव भरी प्रक्रिया है. हम टॉक्सिक रिश्तों के बारे में बात करते हैं लेकिन हम तलाक को लेकर ऐसा नहीं सोचते. यह भी दर्दनाक हो सकता है. जैसा कि मेरे साथ हुआ और मुझे खुशी है कि यह खत्म हो गया है.