scorecardresearch
 

'सिर्फ बात करने के लिए मुझे बुक करते हैं पुरुष, देते हैं लाखों रुपये'

एक महिला ने बताया कि उसे पुरुष बस बात करने के लिए भी बुक करते हैं. और वह इसके लिए लाखों रुपए की फीस लेती है. अपने एक्सीपियंस पर महिला ने दो किताबें भी लिखी हैं.

Advertisement
X
महिला ने कहा- बात करने के लिए मुझे बुक करते हैं पुरुष (Credit: @samanthaxafterdark/Instagram)
महिला ने कहा- बात करने के लिए मुझे बुक करते हैं पुरुष (Credit: @samanthaxafterdark/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले पत्रकार थी यह महिला
  • दो किताबें लिख चुकी है

एडल्ट इंडस्ट्री में काम कर रही एक महिला ने दावा किया है कि कई पुरुष, उनसे सिर्फ बातें करने के लिए अप्वाइंटमेंट लेते हैं और बदले में लाखों रुपये की फीस चुकाते हैं. वे लोग इस महिला को अपनी जिंदगी के किस्से सुनाते हैं. वहीं महिला इस एक्सपीरियंस से दो किताबें भी लिख चुकी हैं.

Advertisement

महिला का नाम सामन्था है. वह ऑस्ट्रेलिया की रहनेवाली हैं. news.com.au के लिए उन्होंने लिखा- मैं खुद को बहुत प्रिविलेज मानती हूं कि पुरुष मेरे पास आते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें मुझे बताते हैं. वे लोग मुझे अपनी स्टोरी सुनाते हैं. अपने प्रेशर के बारे में बताते हैं. रिलेशनशिप और जीवन में क्या सही और क्या गलत चल रहा है इसके बारे में भी बताते हैं.

सामन्था ने आगे बताया- पुरुषों के सीक्रेट्स ने मुझे दो किताबें (Hooked and Back On Top) लिखने के लिए इंस्पायर किया, आमतौर पर पुरुष मुझे इसलिए बुक करते हैं क्योंकि 'वे लोग बात करना चाहते हैं'.

काउंसलर के बजाए मुझे चुनते हैं पुरुष

उन्होंने कहा- पैसों के बारे में बात करना बैड मैनर्स हैं. लेकिन मैं बहुत ज्यादा चार्ज करती हूं. मैं लाखों रुपए लेती हूं. सामन्था ने आगे बताया- मुझे हमेशा इस बात की हैरानी होती है कि पुरुष मुझे पैसे देते हैं जबकि उन्हें एक काउंसलर की जरूरत होती है.

Advertisement

सामन्था ने लिखा- मैं कई बार इस बात को कह चुकी हूं कि एक थेरेपिस्ट के पास जाना उनके लिए काफी सस्ता होगा. लेकिन अविश्वसनीय रुप से वह मेरे पास आते हैं.

मैं थेरेपिस्ट नहीं हूं

सामन्था मानती हैं कि वह एक थेरेपिस्ट नहीं है और ना ही इसके लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग ली है. लेकिन कहती हैं कि वह यहां बस 'सुनने और गले लगाने के लिए' हैं.

बता दें कि सामन्था पहले एक पत्रकार थीं, लेकिन फिर उन्होंने अपना 9-5 का जॉब छोड़ दिया. 37 साल की उम्र में उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन कर लिया. जिसके बाद वह दो किताबें लिख चुकी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement