कई लोग अपने साथ हुए ऐसे हादसों का जिक्र करते हैं जिनपर यकीन करना आसान नहीं होता है. कई बार लोग मौत के बाद की दुनिया देख लेने की बात करते हैं तो कई लोग दूसरे ग्रह के प्रणियों के साथ सामने के भी दावे करते हैं. हालांकि इनमें कितनी सच्चाई होती है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन कई बार ऐसे लोगों को बताए अनुभव वाकई हैरान करते हैं. हाल में एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया जिसे जानकर रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं.
'कहां गए वो तीन घंटे?'
एक महिला ने रेडिट पर दावा किया कि टीनएज के दौरान कुछ एलियंस ने उसकी मां का अपहरण कर लिया था. उसने खुलासा किया कि उसकी मां और उनकी दोस्त लिसा ने छत पर घूमते समय आसमान में तेज रोशनी देखी और फिर जाने क्या हुआ कि रहस्यमय तरीके से तीन घंटे बीत गए. उसने कहा- मां के अनुसार अचानक उनको दिखा कि रोशनी चली गई है.
बात यह है कि उन्हें लगता है कि वे सिर्फ 15 मिनट तक छत पर रहे, लेकिन असल में लगभग तीन घंटे बीत गए थे. मां को आजतक समझ नहीं आ रहा कि वह तीन घंटे कहा गए और उस दौरान वे लोग कहां और क्या कर रहे थे. वहीं जब लिसा से इस बारे में बात की गई तो पहले तो उसने बात करने से इनकार कर दिया. लेकिन वह बात में बहुत कुछ बोली.
'लिसा को सब याद था, धीरे - धीरे बोलने लगी'
महिला ने रेडिट पर आगे लिखा कि लगभग 10 सालों तक कोई कॉन्टेक्ट न होने के बाद, उसकी मां फिर से लिसा से मिली और देखा कि वह बहुत अलग लग रही थी. लिसा का व्यवहार बहुत अजीब था. जैसे कि वह बिना बात के ही बहुत खुश और शांति में थी. उनके बीच थोड़ी देर बात के बाद, लिसा 10 साल पहले छत पर हुई घटना पर खुलकर बोलने लगी. मां ने बताया कि उन्हें उस रात के बारे में कुछ याद नहीं था लेकिन लिसा को सब याद था. पहले वह बातचीत टाल रही थी लेकिन वह धीरे धीरे बोलने लगी.
'तीन बार हुआ अपहरण, एलियंस ने...'
लिसा ने दावा किया कि उसे अच्छे से याद है कि उस दिन बाद तीन बार और उसका अपहरण किया गया था - और उसने एलियंस के साथ दोस्ती भी की है. महिला ने लिखा कि- अब हर बार जब मां लिसा से मिलती है, तो वह कहती है कि एक दिन तुम मेरी बात पर यकीन करोगी. लेकिन मां आमतौर उसकी बात को नजरअंदाज कर देती है.
'तुम्हें एक दिन खुद पता चल जाएगा'
उसने कहा जब भी मां लिसा से पूछती है कि 'सच्चाई' क्या है, तो लिसा बस इतना कहती है कि 'आखिरकार तुम्हें एक दिन खुद पता चल जाएगा', और वह कहती है कि जब से उसे एलियंस की सच्चाई पता चली है तब से सब अद्भुत हो गया है. लेकिन मां उसे सालों से देख रही है और वह बिल्कुल सामान्य जीवन जीती है. महिला की पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने कहा "मैं अंतरिक्ष और इतिहास के बारे में इस ज्ञान को लेकर हमेशा उत्सुक रहता हूं. कई लोगों ने कमेंट में लिजा की बातों को झूठ बताया और कहा कि मैं भी नशे में अक्सर ऐसी बातें करता हूं.