
अक्सर उम्र के ज्यादा अंतर के बावजूद आपसे में शादी कर लेने वाले कपल्स को समाज से आलोचना का सामना करना पड़ता है. ऐसे कपल्स पर लोग कई तरह के कमेंट करते हैं. हालांकि ये बिल्कुल आम हो चुका है, लेकिन फिर भी हाल में जब एक महिला ने खुद से 15 साल बड़े शख्स से शादी तो मानो बवाल ही मच गया. दरअसल यहां माजरा थोड़ा अलग था.
समांथा ने शेयर की अपनी शादी की फोटो
Samantha Gizzle नाम की 29 साल की महिला ने 44 साल के एक शख्स से शादी की. टिकटॉक पर जब एक ट्रेंड 'When We Were Young'के तहत लोग अपने पार्टनर के साथ नई और फिर काफी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे थे तभी समांथा ने अपनी शादी की फोटो के साथ एक फोटो शेयर की.
'तुम सबसे अच्छे बेबी सिटर थे'
यहां अजीब ये था कि पुरानी फोटो में समांथा 4 साल की थी और अपने 19 साल के पति की गोद में थी. इसके कैप्शन में समांथा ने लिखा- 'तुम सबसे अच्छे बेबी सिटर थे. मुझे खुशी है कि हम उम्र को पीछे छोड़ सकते हैं और अपने जीवन में इस नए चैपटर को शुरू कर सकते हैं. आप मुझे बहुत खुश करते हैं, मुझे हंसाते हैं, और इससे मैं आपसे बिना शर्त प्यार करने लगी हूं और मैं आशा करती हूं कि आने वाला समय हमारे और हमारे परिवार के लिए सबसे अच्छा हो.'
'ये बिल्कुल पागलपन और बेवकूफी'
लोग समांथा के पोस्ट से हैरान थे. एक यूजर ने लिखा- तुम्हारे पति ने तुम्हें बढ़ते हुए देखा और तुम्हारे 18 साल के होने का इंतजार किया ताकि तुमसे शादी कर सके. ये बिल्कुल पागलपन और बेवकूफी है. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'When WE were young?', तुम छोटी थी, तुम्हारा पति को एडल्ट हो चुका था. कई लोगों ने समांथा को पीड़ित तक बता दिया.
'मैं कोई विक्टिम नहीं हूं,मैंने उसे प्रपोज किया था'
इतने बवाल के बाद समांथा ने लोगों को सोशल मीडिया पर जवाब देने शुरू किया. उन्होंने एक वीडियो में बताया- 'सबसे पहले बता दूं कि मैं कोई विक्टिम नहीं हूं. मैंने उसे प्रपोज किया था. ये प्यार है रियल लाइफ है, न कि आज की जनरेशन जैसे दो सप्ताह का प्यार. ये आसान काम नहीं.' उन्होंने अगले पोस्ट में कहा कि लोगों ने हमें इतनी नफरत दी है कि मुझे अपने रिश्ते पर दोबारा सोचना पड़े लेकिन मैं ऐसा नहीं करने वाली. मैं अपने पति का साथ किसी हाल में नहीं छोडूंगी. हम साथ में खुश हैं.