scorecardresearch
 

महिला को मृत पिता के सामान में मिली ऐसी चीज, घर पर बुलानी पड़ी Army

कनाडा के क्यूबेक के एक घर में केड्रिन सिम्स ब्राचमैन नाम की महिला को सफाई करते हुए कुछ ऐसा मिला कि उसकी दुनिया ही हिल गई. उसे अपने मृत पिता के सामान में जो मिला उसके चलते उन्हें घर पर सेना के अधिकारियों की ही बुलाना पड़ गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pixabay)
सांकेतिक तस्वीर (Pixabay)

अक्सर ही बुजुर्ग लोगों के पुराने संदूकों में कुछ हैरान करने वाली चीजें मिल जाती हैं जिसपर उनके नाती पोतों को यकीन ही नहीं होता है. हाल में कनाडा के क्यूबेक के एक घर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. केड्रिन सिम्स ब्राचमैन ने कहा कि वह और उनके परिवार के कुछ सदस्य नॉल्टन के अपने घर की सफाई कर रहे थे, जिसमें पहले उनके पिता फ्रैंक रहते थे. उनकी अक्टूबर में मृत्यु हो गई थी.

Advertisement

यहां सफाई करते हुए केड्रिन को एक टूल बॉक्स में जो मिला वह हैरान करने वाला था. ये कुछ ऐसा था कि घर वालों को घबराकर सेना के लोगों को ही बुलाना पड़ गया. उन्होंने सीटीवी न्यूज को बताया, 'हम उनके टूल रूम में गए,  मैं कुछ ढूंढ रही थी, और फिर मैंने टूलबॉक्स खोला तो वहां एक लाइव ग्रेनेड था. केड्रिन ने कहा कि उन्हें दशकों पहले का ग्रेनेड याद है, लेकिन उन्हें लगा कि यह बहुत पहले ही गायब हो चुका है.'

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे लगभग 30 साल पहले का यह ग्रेनेड याद है जब पिताजी इसे मेरे दादाजी के घर से लाए थे. हम सभी ने उनसे इससे छुटकारा पाने के लिए कहा और सोचा कि उन्होंने इसे फेंक दिया होगा. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और यह लूज था. हैरानी की बात है कि कई बार घर बदले जाने पर ये हमारे सामान में ही था और हमें पता नहीं था.

Advertisement

केड्रिन ने पुलिस से संपर्क किया, और ग्रेनेड की तस्वीरें लेने के लिए पहुंचे एक अधिकारी ने कहा कि कनाडाई सेना को घर में बुलाने की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने उन्हें बताया कि ग्रेनेड लाइव था जबकी पुराने ग्रेनेड के लिए ये एक दुर्लभ घटना है.

केड्रिन ने कहा, इसमें एक डेटोनेटर और सब कुछ था. यह ठीक था, इसलिए उन्होंने इसे सुरक्षित रख लिया. उन्होंने इसे अपने ट्रक में लोड किया और चले गए. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनके पिता की कहानी को और बढ़ा दिया है, जो अपने दोस्तों और परिवार में पहले से ही काफी जाने जाते थे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement