scorecardresearch
 

महिला ने मुंबई लोकल में दिया बच्चे को जन्म

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में मंगलवार को उस वक्त थकान और भीड़ के बीच हर किसी के चेहरे पर खुशी दिखी, जब छुक-छुक की आवाज के बीच एक नन्हीं सी जान की किलकारियां गूंजने लगी. सेंट्रल रेलवे लोकल में सुदेवी पाल नाम की गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement
X
मंगलवार को दोपहर तीन बजे की घटना
मंगलवार को दोपहर तीन बजे की घटना

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में मंगलवार को उस वक्त थकान और भीड़ के बीच हर किसी के चेहरे पर खुशी दिखी, जब छुक-छुक की आवाज के बीच एक नन्हीं सी जान की किलकारियां गूंजने लगी. सेंट्रल रेलवे लोकल में सुदेवी पाल नाम की गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सुवदेवी पाल अपने पति रामलाल के साथ लोकल ट्रेन से केईएम अस्पताल की ओर जा रही थीं, तभी उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने ट्रेन में भी बच्चे को जन्म दिया. पाल पश्च‍िमी कल्याण इलाके की रहने वाली हैं और रामलाल एमआईडीसी में काम करते हैं. दोनों की तीन बच्चि‍यां हैं और यह नवजात उनकी चौथी संतान है.

रामलाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ करीब 3 बजे घर से अस्पताल के लिए निकले थे, लेकिन अचानक ट्रेन में सुदेवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. उन्होंने कहा, 'स्टेशन मास्टर, जीआरपी और महिला होमगार्ड ने विखरोली स्टेशन पर हमारी मदद की. जैसे उन्हें यह जानकारी मिली कि सुदेवी ने बच्चे को ट्रेन पर ही जन्म दिया है, स्टेशन पर फौरन एंबुलेंस की व्यवस्था की गई.'

उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों रजवाड़ी अस्पताल में भर्ती हैं और दोनों स्वस्थ हैं.

Advertisement
Advertisement