scorecardresearch
 

'जॉब छोड़ो और हाउसवाइफ बनो...' पत्नी से बोला शख्स, बदले में मांग ली आधी कंपनी, वायरल पोस्ट पर छिड़ी बहस

महिला ने सोशल मीडिया पर लोगों की राय मांगी. उसने पूछा कि क्या आधी कंपनी मांगना गलत बात है. इस पर लोगों ने महिला को खूब सलाह भी दी. अधिकतर लोग उसके सपोर्ट में नजर आए.

Advertisement
X
महिला ने पति से मांगी आधी कंपनी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
महिला ने पति से मांगी आधी कंपनी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक  महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उसका पति चाहता है कि वो घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करे और नौकरी करना बंद कर दे. इस पर महिला ने पति से उसकी आधी कंपनी मांग ली. हालांकि ये बात उसके दोस्तों को पसंद नहीं आई. इसके बाद महिला ने सोशल मीडिया पर लोगों की राय मांगी. उसने पूछा कि क्या आधी कंपनी मांगना गलत बात है. इस पर लोगों ने महिला को खूब सलाह भी दी. अधिकतर लोग उसके सपोर्ट में नजर आए. 

Advertisement

महिला ने रेडिट पर किए इस पोस्ट में लिखा, 'मेरे पति और मेरी (दोनों 35 साल के हैं) शादी को 6 साल हो गए हैं और हमारे 2 बच्चे हैं और 1 अभी पैदा होने वाला है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं हाउसवाइफ बन जाऊं और नौकरी करना बंद कर दूं. मैं इससे बहुत परेशान थी लेकिन उन्होंने समझाया कि ये हमारे परिवार और बच्चों के लिए बेहतर है क्योंकि वो अच्छा खासा कमा लेते हैं. कुछ हफ्तों तक सोचने के बाद मैंने उनसे कहा कि मैं मान जाऊंगी लेकिन तभी जब मुझे उनकी आधी कंपनी मिलेगी.'

वो पोस्ट में आगे लिखती है, 'वो इस बात से हैरान थे लेकिन मैंने आगे समझाया कि जितना अधिक मैं घर पर रहूंगी, मेरे लिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी ढूंढना उतना ही मुश्किल होगा. अगर हमें कभी तलाक लेना पड़ा तो मेरे पास योग्यता कम होगी, जबकि वो (पति) हर साल अधिक पैसा कमाते रहेंगे. इसलिए मुझे कंपनी का आधा हिस्सा चाहिए. अगर हम कभी तलाक नहीं लेते हैं, जो कि सभी शादियों का मकसद होता है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर शादी खत्म होती है, तो ये मेरे लिए घर पर रहने और अपने बच्चों का पालन-पोषण करने की कीमत होगी ताकि वो (पति) कम चिंता करें.'

Advertisement

महिला ने पोस्ट में आगे बताया, 'जब मैंने अपने दोस्तों को बताया तो उन्होंने कहा आह... मेरी सबसे अच्छी दोस्त बहुत गुस्से में थी और उसने मुझे घिनौना कहा. तो मैं थोड़ी अचंभित हो गई.' महिला के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'ये दोस्त बिलकुल भी दोस्तों जैसे नहीं लगते. या वो वास्तव में मूर्ख हैं.' एक अन्य यूजर लिखता है, 'हो सकता है कि आपकी सबसे अच्छी दोस्त को आपसे जलन होती हो. मुझे लगता है कि ये एक शानदार आइडिया है और बहुत सही है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement