scorecardresearch
 

इंटरव्यू में एक गलती और ऑफर हो गई डबल सैलरी? कैसे महिला को हो गया ज्यादा फायदा

नौकरी के इंटरव्यू आसान नहीं होते. आप जिस कंपनी के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं, उस पर अच्छा प्रभाव डालना चाहते हैं, लेकिन साथ ही आपको अपनी कीमत जानने की भी ज़रूरत होती है. सबसे अहम यह होता है कि आप जो सैलरी डिजर्व करते हैं, उसे हासिल करें. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक्सपियरेंस शेयर किया गया.

Advertisement
X
   इंटरव्यू में एक गलती और ऑफर हो गई डबल सैलरी (सांकेतिक तस्वीर-Pexel)
इंटरव्यू में एक गलती और ऑफर हो गई डबल सैलरी (सांकेतिक तस्वीर-Pexel)

नौकरी के इंटरव्यू आसान नहीं होते. आप जिस कंपनी के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं, उस पर अच्छा प्रभाव डालना चाहते हैं, लेकिन साथ ही आपको अपनी कीमत जानने की भी ज़रूरत होती है. सबसे अहम यह होता है कि आप जो सैलरी डिजर्व करते हैं, उसे हासिल करें. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक्सपियरेंस शेयर किया गया, जहां एक महिला ने इंटरव्यू के दौरान तय की गई सैलरी से दोगुनी सैलरी की मांग की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर उसने अपना अनुभव शेयर किया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस घटना को शेयर करते हुए महिला ने बताया कि कैसे उसने इंटरव्यू में दोगुनी सैलरी की मांग की, क्योंकि हायरिंग प्रोसेस में रिक्रूटर ने जॉब डिस्क्रिप्शन के बारे में एक महत्वपूर्ण बात छिपाई थी.

'जो मैं डिजर्व करती हूं मुझे वही सैलरी चाहिए'

अंग्रेजी वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क की रहने वाली इस महिला को मार्केटिंग सेक्टर में दशकों का अनुभव है. उसे पता है कि उसकी एक्सपर्टीज क्या है. वह सालों तक हाई-प्रेशर वाले वातावरण में काम कर चुकी है, लेकिन अब उसे जीवन में कुछ ठहराव चाहिए. इसलिए वह ऐसी नौकरी की तलाश कर रही थी, जहां कम तनाव हो.

फिर उसने एक ऐसा विज्ञापन देखा जो उसकी मनचाही नौकरी के अनुरूप था. उसने वहां आवेदन किया, लेकिन इंटरव्यू के दौरान उसे पता चला कि उसकी नौकरी में इंटरनेशनल टूर भी शामिल है.

Advertisement

'मुझे दोगुनी सैलरी चाहिए'

इसके बाद महिला ने जवाब दिया कि यात्रा के दौरान जो समय मैं सफर में बिताऊंगी, उससे प्रति घंटे की सैलरी दर लगभग कुछ भी नहीं रह जाएगी. यानी अगर मैं कंपनी को 8 घंटे दे रही हूं, तो यात्रा के वजह से मेरा समय लगभग दोगुना हो जाएगा. लेकिन कंपनी उस हिसाब से सैलरी नहीं दे रही है.इसलिए मुझे दोगुनी सैलरी चाहिए.

रिक्रूटर ने जवाब दिया-कॉर्पोरेट की दुनिया में ऐसा नहीं होता. आप प्रैक्टिकल बातें नहीं कर रही हैं. इस पर महिला ने साफतौर से कहा कि आपने जॉब डिस्क्रिप्शन में झूठ बोला था.

रेडिट पर एक पोस्ट में उसने लिखा -मेरे पास अपने सेक्टर में दशकों का अनुभव है, और मैं एक ऐसी नौकरी की तलाश कर रही हूं जिसमें कम तनाव हो, क्योंकि मेरे वित्तीय हालात मुझे इसकी अनुमति देते हैं. न कोई पति, न बच्चे, न ही कोई बड़ा घर या कार की किश्तें. इस नौकरी में सैलरी में कटौती नहीं होती, लेकिन यह स्ट्रेस में कटौती थी. लेकिन इस जॉब की हकीकत तो कुछ और ही है. 

मुझे लगा था कि मेरी साफगोई की वजह से यह नौकरी मेरे हाथ से निकल जाएगी. लेकिन रिक्रूटर ने कहा कि हमें आपकी स्पष्टता बहुत पसंद आई. इसलिए, हम आपको इस नौकरी के लिए चुन रहे हैं, और वह भी दोगुनी सैलरी के साथ, जो आप सच में डिजर्व करती हैं. इस तरह मुझे यह जॉब मिल गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement