scorecardresearch
 

महिला को भारी पड़ी कार पार्किंग के लिए जुगत, पुलिस पहुंच गई घर

अगर आप सोचते हैं कि पार्किंग की समस्या से सिर्फ हमारे महानगरों में ही लोगों को दो चार होना पड़ता है तो ऐसा कतई नहीं है. चीन के शंघाई में एक महिला ने तो कार पार्किंग की समस्या से निपटने की ऐसी जुगत भिड़ाई कि वो पुलिस के हत्थे चढ़ गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

Advertisement

अगर आप सोचते हैं कि पार्किंग की समस्या से सिर्फ हमारे महानगरों में ही लोगों को दो चार होना पड़ता है तो ऐसा कतई नहीं है. चीन के शंघाई में एक महिला ने तो कार पार्किंग की समस्या से निपटने की ऐसी जुगत भिड़ाई कि वो पुलिस के हत्थे चढ़ गई.

बताया जाता है कि जब भी ये महिला अपने दफ्तर से घर लौटती तो बाहर पार्किंग के लिए निर्धारित जगह पहले से भर चुकी होती. ऐसे में उसने अपना खुद का पार्किंग स्पेस बनाने की ठानी और अगले दिन जब वो वहां गाड़ी लेकर आई तो सड़क किनारे सफेद स्प्रे पेंट से पार्किंग की जगह मार्क कर गाड़ी खड़ी कर दी.

अगले दिन सुबह जब वो गाड़ी लेकर वहां से जाने लगी तो उसने कल पेंट की हुई पार्किंग स्पेस की सफेद लाइनें वापस काले पेंट से ढक दीं. लेकिन दिक्कत ये हुई कि ऐसा करते हुए वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया. महिला से जब पुलिस ने पूछा कि उसने एक बार पार्किंग का स्पेस बनाने के बाद उसे वापस काले रंग से पेंट क्यों किया तो उसका जवाब था कि उसने ये पार्किंग स्पेस एक गली के रास्ते पर बनाया था जिससे लोगों को दिक्कत होती इसीलिए उसने इसे हटाने की कोशिश की और पकड़ी गई.

Advertisement

चूंकि महिला का ये पहला अपराध था इसलिए शंघाई पुलिस ने उसे महज चेतावनी देकर छोड़ दिया. हालांकि शहर में इस तरह रोड साइन के साथ छेड़छाड़ करने पर भारी जुर्माना और 15 दिन कैद तक का प्रावधान है.

Advertisement
Advertisement