scorecardresearch
 

'बीमार के साथ नहीं रहना...', पति को कैंसर हुआ तो महिला ने दिया तलाक, कर ली दूसरी शादी

इस महिला का कहना है कि पति के कैंसर होने के बाद वो काफी परेशान रहने लगी थी. उसने पति को तलाक देने का फैसला लिया. पति की मौत से पहले ही दूसरी शादी भी कर ली.

Advertisement
X
पति की बीमारी से परेशान होकर महिला ने दिया तलाक (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
पति की बीमारी से परेशान होकर महिला ने दिया तलाक (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक महिला ने अपने पति को उस वक्त तलाक दे दिया, जब वो कैंसर से जूझ रहा था. वो कई साल तक इस बीमारी से जंग लड़ने के बाद दुनिया छोड़कर चला गया. अब इस महिला ने अपने फैसले पर कई साल बाद चुप्पी तोड़ी है. 40 साल की याना फ्राय ने बताया कि उनकी शादी 22 साल की उम्र में हो गई थी. तब उनके पति 37 साल के थे. एक नई दुल्हन बनने के बाद वो पति के साथ परिवार शुरू करने का सपना देख रही थीं. लेकिन ये सपना उस वक्त टूट गया, जब पति को कैंसर होने का पता चला. 
 
याना का कहना है, 'हम वास्तव में अपने भविष्य के बारे में नहीं सोच सकते थे. आप एक नए शादीशुदा कपल के तौर पर इस बारे में कैसे सोच सकते हैं, जब कैंसर जैसी किसी चीज से लड़ रहे हों. लोग गंभीर बीमारी पर एक या दो तरह से प्रतिक्रिया देते हैं, मैंने इसे बार बार देखा है. पहला ये कि मेरे पति कैसे अपने दुख में इतना डूब गए थे. दूसरा ये कि कुछ लोग अपने आसपास के लोगों को लेकर भी चिंतित होते हैं.' याना अपने पति के साथ अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में रहती थीं. उन्होंने कहा कि उस मुश्किल वक्त में वो कैसी थीं, इसे लेकर किसी ने चिंता नहीं की.

Advertisement

पांच साल बाद छोड़ने का फैसला लिया

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, याना ने रोते हुए कहा, 'हमने कई डॉक्टरों को दिखाया. किसी एक इंसान ने भी मदद नहीं की. किसी ने नहीं पूछा कि क्या आपको सपोर्ट सिस्टम की जरूरत है?' याना के पति ने अपना कैंसर का इलाज करवाना जारी रखा था लेकिन बीमारी बदतर होती जा रही थी. 

वो कहती हैं, 'मैंने अपने पूर्व पति के कैंसर के वक्त हर तरह से उनकी भलाई चाही. लेकिन जैसे जैसे साल बीतते गए मेरी उम्मीद कम होती चली गई. मैंने पांच साल तक सब तरह से इलाज करवाया, लेकिन फिर हमारे रिश्ते में दिक्कत आने लगी. मैंने पांच साल बाद उन्हें छोड़ने का सोचा. लेकिन महसूस हुआ कि कुछ नहीं कह पाऊंगी. जब कोई आपके सामने मर रहा हो, तो आप महसूस करेंगे कि आप अपनी भलाई के लिए कुछ नहीं कह पाएंगे क्योंकि आप उसके दर्द से इसकी तुलना करने लगेंगे.'  

Advertisement

दोस्त की मौत के बाद लिया फैसला

याना ने बताया कि उनकी एक दोस्त ने अपनी जान ले ली थी. इससे उन्हें अपने बीमार पति को छोड़ने में आसानी हुई. उन्होंने कहा, 'मैंने पहली बार अंतिम संस्कार देखा और वो हैरान करने वाला था. मेरे दिमाग में उस वक्त चल रहा था कि आत्महत्या ही एक ऑप्शन है. जबकि मैंने पहले कभी इस बारे में नहीं सोचा था. वो काफी बुरी स्थिति थी. तब मैं समझ गई कि अगर खुद को नहीं बचा पाई, तो पक्का मर जाऊंगी.' इसके बाद याना ने तलाक के लिए आवेदन किया. वो अपने पति को छोड़कर चली गईं. वो इलाज की शुरुआत में याना के बारे में सोचता था लेकिन तलाक के बाद केवल अपनेआप पर ध्यान देना शुरू कर दिया. 

याना को समाज से जो प्रतिक्रिया मिली, वो उम्मीद के परे थी. पति का परिवार नाराज था, लोग भयानक मैसेज भेज रहे थे. याना ने तलाक के बाद पति से बात करना बंद कर दिया. पति की मौत से दो साल पहले ही दूसरी शादी कर ली. उन्हें फेसबुक पर उसकी मौत के बारे में पता चला. वो तब सिंगापुर में काम कर रही थीं. याना को इस बात का कोई पछतावा नहीं है कि वो अपने पति को ऐसी हालत में छोड़कर चली गईं. बल्कि खुद के लिए ही दुख होता है कि उसके इलाज के दौरान कितनी दिक्कतों का सामना किया. 

Advertisement

Divorce: इलाहाबाद HC ने दिया तलाक का आदेश!

Advertisement
Advertisement