एक महिला ने अपनी दर्द भरी कहानी बयां की है. महिला ने कहा है कि वह 2 नौकरी करती है, इसके बाद भी वह हर दिन डिनर नहीं कर पाती.
'द सन' के मुताबिक, इस महिला का नाम एमी बुरेल है. उनकी उम्र 22 साल है. वह ब्रिटेन के Devon में रहती हैं. वह चिड़ियाघर की देखभाल करती हैं, इसके अलावा वह एक चिप-फिश शॉप में भी शाम के समय काम करती हैं.
एमी बुरेल की कहानी कोई अकेली महिला की कहानी नहीं है, दुनिया के कई अन्य देशों के अलावा ब्रिटेन में भी इस वक्त महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है और ऐसे लोगों की संख्या काफी है जिन्हें अपने खर्च चलाने में दिक्कत हो रही है.
प्रेग्नेंट मां ने मौत को कराया इंतजार! बच्चे को जन्म देते ही इंतकाल
बिल्ली ने इस शख्स को कैसे दिलाए 23 लाख रुपये?
एमी का कहना है कि वह इतने कम वेतन में अपने जीवन का गुजारा नहीं कर पा रही है. वहीं एक दुकान पर काम कर उसे कुछ चिप्स मिलते हैं, जिससे वह अपनी पेट भरने की कोशिश करती है. लेकिन इससे उसके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.
एमी ने बताया कि 6 सप्ताह के अंदर उनका 3 किलो से ज्यादा वजन कम हुआ है. हर घंटे 900 रुपए से ज्यादा कमाती हैं. लेकिन इतने पैसे में भी जीवन यापन कर पाना काफी मुश्किल है. क्योंकि ब्रिटेन में आम जरूरत की चीजों की कीमत काफी अधिक है.
एमी ने कहा- 'मैं चिड़ियाघर की नौकरी से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं लेकिन अब इससे मेरी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं.'
उन्होंने आगे बताया कि फिश और चिप शॉप पर काम खत्म करने के बाद उन्हें हर दिन फ्री में चिप्स मिलते हैं. अगर कोई ऑर्डर गलत हुआ तो उन्हें सॉसेज और मछली भी खाने को मिल जाता है.
तो खाना नहीं खा पाती...
एमी ने दावा किया कि अगर उन्हें ये सब खाने को नहीं मिले तो वह खुद के खाने पर खर्चा नहीं कर सकती. कई बार वह ब्रेकफास्ट भी छोड़ देती हैं.
किस चीज पर होता है अधिक खर्च
एमी ने बताया कि वह एक किराए के फ्लैट में रहती हैं. जिसका किराया करीब 52 हजार रुपए (£550) है. किराए के इतर बिल भी देना पड़ता है. हर महीने के अंत में करीब 3800 रुपए (£40) ही बचते हैं.
उन्होंने कहा कि यह काफी निराशाजनक है क्योंकि कई घंटे तक काम करने के बाद भी वह लगातार पैसों के लिए लगातार चिंता में रहती हैं. एमी ने कहा कि उनके जैसे कई लोग होंगे, लेकिन वह इस बात को स्वीकार कर रही हैं.
ब्रिटेन में सामने आया बड़ा संकट
एमी की तरह कई लोग हैं जो खाना खरीदने और राशन खरीदने में मुसीबत का सामना कर रहे हैं. ब्रिटेन में रहने का खर्चा बढ़ा है, ऐसे में ब्रिटेन में रहने वाले लोगों को ये सब झेलना पड़ रहा है. 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार- हर सात में में से एक वयस्क अपना खाना छोड़ रहा है या कम खाना खा रहा है या फिर भूखा ही रह रहा है.