scorecardresearch
 

एक हाथ में बच्चा, दूसरे में हैंडल और बेबसी... ई-रिक्शा चलाती मां का Video देख नम हो जाएंगी आंखें

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गोद में बच्चा लिए एक महिला ई-रिक्शा चला रही है. वह किसी आम रिक्शे वाले की तरह सवारियां ले रही है. महिला का वीडियो सामने आया तो लोग ढेरों कमेंट करने लगे.

Advertisement
X
बच्चे को गोद में लेकर ई रिक्शा चलाती महिला वीडियो वायरल
बच्चे को गोद में लेकर ई रिक्शा चलाती महिला वीडियो वायरल

हमें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार हमारी मां करती है, इतना कि उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती. अपने बच्चे के लिए मांओं ने ऐसे ऐसे त्याग किए हैं कि उसे भगवान के बराबर दर्जा दिया जाता है. अपने बच्चे का भविष्य संवारने के लिए मांएं घर संभालने से लेकर बाहर के कामों में हमेशा आगे रहती हैं.

Advertisement

एक हाथ में हैंडल और दूसरे में बच्चा

हाल में ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई जिसमें ई-रिक्शा चलाती एक महिला की गोद में कुछ माह का बच्चा है. इसे देखकर समझ आता है कि चंद पैसे कमाने के लिए महिला को घर से निकलना है लेकिन मासूम बच्चे की देखभाल भी उसकी प्राथमिकता है. महिला का एक हाथ ई-रिक्शा के हैंडल पर है तो दूसरे से उसने जांघ पर रखे बच्चे को पकड़ा हुआ है.  

@viralbhayani के इंस्टाग्राम पेज पर इसे शेयर किया गया तो ये वायरल हो गया. इसमें महिला सवारी ले रही है और किसी आम रिक्शे वाले की तरह काम कर रही है. हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है. ये वीडियो सामने आया तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.

'मां की जगह कोई नहीं ले सकता'

Advertisement

एक यूजर ने कहा कि महिला को सरकार से मदद मिलनी चाहिए तो किसी ने कहा इसकी आर्थिक स्थिति कितनी खराब होगी कि इसे इस हालत में काम करना पड़ रहा है. एक यूजर ने लिखा- दुनिया की हर एक मां को सलाम. एक अन्य ने लिखा- मां की जगह इस दुनिया में कोई भी नहीं ले सकता. एक यूजर ने लिखा- इस दुनिया में सबसे खुशनसीब वो लोग हैं जिनके पास मां है. इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

खुद को जोखिम में डाल बचाई बच्चे की जान

ये कोई पहली बार नहीं है जब मां के ऐसे रूप ने लोगों को भावुक किया हो. कई ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं जिसमें मां ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद को जोखिम में डाल दिया या अपनी जान दे दी. कुछ समय पहले एक दुर्घटना का वीडियो सामने आया था जिसमें एक मां बेटे ट्रक के नीचे आ गए थे और एक स्कूटर से बच्चे को गोद में लेकर गिरी मां ने बेटे को बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल दी थी. इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों की ही जान बच गई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement