एक महिला शादी टूटने और पति से अलग होने के बाद पूरी तरह टूट गई. इसी दौरान उसके सबसे चहेते डॉगी की भी मौत हो गई. इन घटनाओं ने उसे अंदर तक हिला कर रख दिया. करीब तीन हफ्ते तक वो बिस्तर से नहीं उठी. लेकिन इसके बाद उसने खुद की क्षमताओं को पहचानना शुरू किया और खुद को डिजिटल आर्टिस्ट (Digital Artist) के रूप स्थापित किया. अब वो महिला घर बैठे, अपने बेडरूम से ही 40 लाख रुपये प्रति महीने कमा रही है. कैसे? महिला ने खुद इस बारे में बताया है.
दरअसल, ये कहानी है ब्रिटेन के वेल्स निवासी डिजिटल आर्टिस्ट Michaela Morgan की है. nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी टूटने और और डॉगी की मौत के बाद Morgan बहुत परेशान हो गईं थीं. एक समय वो बिस्तर से भी बाहर नहीं निकल पा रही थीं. घर से निकलना और लोगों से मिलना भी उन्होंने बंद कर दिया था.
लेकिन बाद में Morgan ने बिजनेस, स्वयं सहायता और डिजिटल आर्ट के बारे में पढ़ना शुरू किया. इन चीजों का उन्हें बचपन से शौक था. इस दौरान Morgan ने एक कंप्यूटर के माध्यम से कलाकृति को जीवंत करने की आकर्षक प्रक्रिया की खोज की.
'वेल्स ऑनलाइन' से बात करते हुए Michaela Morgan ने कहा था- 'पति से पिछले साल (2019) अलग हुई थी. उसके दो हफ्ते के भीतर कैंसर से जूझ रहे मेरे डॉगी की भी मौत हो गई. इन घटनाओं ने मुझे हिला कर रख दिया.'
I made over $50K a month without leaving my bedroom https://t.co/wlaGMirTnf pic.twitter.com/9bzrFbvKaL
— New York Post (@nypost) March 1, 2022
Morgan कहती हैं- 'इसके बाद मैंने तीन हफ्ते बिस्तर पर बिताए. यह एक भयानक समय था लेकिन मैं कुछ ऐसा करने में सक्षम होना चाहती थी, जिससे मुझे हर दिन गर्व महसूस हो.'
ऐसे शुरू किया बिजनेस
बचपन से ही पेंटिंग की शौकीन रहीं Michaela Morgan ने कहा कि इसके बाद मैंने जितना संभव हो सके पेंटिंग करना शुरू कर दिया. लेकिन एक टाइम पर मुझे एहसास हुआ कि मेरे काम को प्रिंट करना वाकई मुश्किल होगा. Morgan कहती हैं कि काम को बिजनेस के रूप में स्थापित करने की प्रारंभिक लागत iPad Pro जैसे उपकरण के लिए 'कुछ हज़ार पाउंड' थी. चूंकि मैंने Digital Art के बारे में पढ़ा था, इसलिए इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाए.
करोड़ों में हो रही कमाई
बकौल Michaela Morgan- "ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे द्वारा किए गए सबसे डरावनी चीजों में से एक था, लेकिन आपको कभी-कभी खुद पर भरोसा करना होता है." कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान, Morgan ने अपने खुद के बेडरूम में ही अपना बिजनेस स्थापित किया और Digital Artist के रूप में काम करना शुरू कर दिया.
पिछले साल अप्रैल के अंत और जुलाई के अंत के बीच Morgan ने अपने काम (Mimo Arts) के माध्यम से एक करोड़ मूल्य से अधिक की पेंटिंग्स बेची, जो उन्होंने अपने बेडरूम में बैठे-बैठे बनाई थीं. बतौर डिजिटल आर्टिस्ट वो अब करीब 38 लाख रुपये प्रति महीने तक कमा रही हैं. वो कई प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ भी काम कर रही हैं.
Michaela Morgan ने कहा कि पिछले साल तक मैं डिजिटल आर्ट के बारे में बहुत कुछ नहीं जानती थी. लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि मैं इसे 10 साल पहले शुरू कर सकती थी. फिलहाल, Morgan अब अपनी आर्ट की आकर्षक सफलता का आनंद ले रही हैं. हालांकि, वो कहती हैं कि उन्हें अभी भी बहुत मेहनत की आवश्यकता है.