scorecardresearch
 

अनजान लोगों को 3 घंटे तक गले लगाती है ये लड़की, कमा रही लाखों रुपये!

Hug Job, Weird Profession: क्रिस्टीना लिंक ऐसे अजनबियों को गले लगाकर सांत्वना देती हैं, जो दुखी, डिप्रेस्ड या अकेलेपन का शिकार होते हैं.

Advertisement
X
फोटो- instagram.com/kristiinalink
फोटो- instagram.com/kristiinalink
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गले लगाकर सांत्वना देने का काम
  • कई लोगों को लगता है गलत

अजनबियों को गले लगाना, दुखी-परेशान लोगों को सांत्वना देना, क्या ये भी कोई प्रोफेशन हो सकता है? पहली नजर में आपका जवाब ना होगा. लेकिन ब्रिटेन की क्रिस्टीना लिंक (Kristiina Link) ने इसे ही अपना प्रोफेशन बना लिया है. वो इस जॉब से साल भर में लाखों रुपये (Earning Money) कमा रही हैं. क्रिस्टीना खुद को Cuddle Therapist कहती हैं. 

Advertisement

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी लंदन के Stratford में रहने वालीं 30 वर्षीय क्रिस्टीना लिंक ऐसे अजनबियों को गले लगाकर सांत्वना देती हैं, जो दुखी, डिप्रेस्ड या अकेलेपन का शिकार होते हैं. क्रिस्टीना अपने एक सेशन से ही 17 हजार रुपये तक कमा लेती हैं.

वो अपने कस्टमर को सिर्फ भावनात्मक सपोर्ट देती हैं. हालांकि, लोग अक्सर उनके इस काम के बारे में गलत धारणा बना लेते हैं, जबकि वैसा कुछ भी नहीं होता. 

गले लगाना, हाथ पकड़ना, बालों को सहलाना!

उनकी सेवाओं में कस्टमर का हाथ पकड़ना, बालों को सहलाना और गले लगाना शामिल है. क्रिस्टीना अपने हर एक कस्टमर के साथ 1 से 3 घंटे का वक्त बिताती हैं. इस दौरान वो उन्हें मानसिक राहत और हिम्मत देने की कोशिश करती हैं. बदले में लोग उन्हें पैसे देते हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kristiina (@kristiinalink)

 

Therapist क्रिस्टीना कहती हैं कि इस काम के कई Emotional Benefits हैं. क्रिस्टीना का बॉयफ्रेंड भी उनकी प्रोफेशनल जरूरतों को समझता है. उन्होंने इस अजीबोगरीब प्रोफेशन (Weird Profession) की शुरुआत साल 2019 में की थी. उस वक्त क्रिस्टीना की ज़िंदगी में प्यार और लगाव की कमी के साथ अकेलापन आ गया था. 

गले लगने को लेकर क्या कहती हैं क्रिस्टीना?

क्रिस्टीना कहती हैं कि रिपोर्ट के अनुसार, गले लगने से Love Hormone Oxytocin रिलीज होता है, जो अकेलेपन और तनाव को दूर करने का काम करता है. ऐसे में उनका ये प्रोफेशन लोगों को राहत दिलाने में मदद करता है. बकौल क्रिस्टीना "स्टडीज से पता चलता है कि आपको कम से कम 20 सेकंड गले लगाने की ज़रूरत होती है, लेकिन लोग आम तौर पर कुछ सेकंड के लिए ही गले मिलते हैं, इसलिए वे इसके पूरे प्रभाव का अनुभव नहीं कर पाते हैं." 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kristiina (@kristiinalink)

क्रिस्टीना आगे कहती हैं- "काम के दौरान मैंने बहुत से ऐसे लोगों को देखा है, जो कोरोना महामारी के कारण अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. लोग दुखी हैं और उन्हें शारीरिक आराम की आवश्यकता है." ऐसे लोगों को वो अपनी थेरेपी देती हैं. 

Advertisement
Advertisement