scorecardresearch
 

घर से ऐसी ड्रेस पहनकर निकली महिला, मचा बवाल, पुलिस ने किया अरेस्ट!

एक महिला के कपड़ों पर बवाल मचा हुआ है. यहां तक कि महिला को पहनावे की वजह से जेल तक जाना पड़ा है. यह महिला ब्लैक सेमी ट्रांसपैरेंट ड्रेस में एक कन्सर्ट में पहुंची थीं. उनकी इस ड्रेस को अश्लील बताकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
पहनावे की वजह से महिला को 12 दिन जेल में रहना पड़ा  (Credit- Liliane Mugabekazi/Instagram)
पहनावे की वजह से महिला को 12 दिन जेल में रहना पड़ा (Credit- Liliane Mugabekazi/Instagram)

एक महिला को पहनावे की वजह से जेल तक जाना पड़ा है. दरअसल, वह महिला सेमी ट्रांसपैरेंट कपड़े पहनकर एक म्यूजिक कॉर्न्सट में पहुंच गई थीं. महिला के पहनावे को अश्लील बताकर उन पर यह कार्रवाई की गई. उन्हें 12 दिन के लिए जेल में रहना पड़ा. 12 दिन जेल में बिताने के बाज उन्हें बेल मिल गई है.
 
मामला रवांडा के किगली शहर का है. गिरफ्तार की गई महिला का नाम लिलियन मुगाबेकाजिक है. उनकी उम्र 24 साल है. लिलियन फ्रांसीसी रॉकस्टार ताई के म्यूजिक कॉर्न्सट में एन्जॉय करने पहुंची थीं. वह इस इवेंट में ब्लैक सेमी ट्रांसपैरेंट ड्रेस में नजर आई थीं. इसी ड्रेस को लेकर बवाल मचा हुआ है.
 
लिलियन मुगाबेकाजिक के पहनावे पर अदालत में केस तक दर्ज करवा दिया गया. प्रॉसिक्यूटर ने लिलियन के पहनावे को बेशर्मी से भरा और सीरियस ऑफेंस बताया. प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि इस तरह के कपड़े को पब्लिक प्लेस में पहनना अश्लीलता है. उन्होंने अदालत से लिलियन की 30 दिन की रिमांड की मांग की थी.
 
लिलियन को इस केस में करीब 12 दिन की जेल हुई. इसके बाद उन्हें बेल मिल गई. इससे पहले, महिला की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने विरोध जताया था.
 
यहां तक कि ब्रिटेन में रवांडा के राजदूत बुसिंगये जॉनस्टन ने लिनियन की गिरफ्तारी को सही बताया. उन्होंने इस मामले पर एक ट्वीट किया. लिखा- हमारे युवाओं की मौजूदा समस्या यह है कि वह नशा कर के बेसुध हो जाते हैं. पब्लिकली नेकेड दिखना आपत्तिजनक है.
 
एक टीवी इंटरव्यू में पुलिस प्रवक्ता जॉन बॉस्को काबेरा ने युवाओं से उनके पहनावे और बदतमीजी के लिए फटकार भी लगाई और कहा कि आज कल लोग सिर्फ शर्ट पहने हुए दिखते हैं. बिना पैंट या शॉर्ट्स के रहते हैं. यह समस्या बढ़ती ही जा रही है.
 
रवांडा के न्यूजपेपर द क्रॉनिकल्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि लिलियन को 18 अगस्त गुरुवार को अदालत में पेश किया गया था. कोर्ट के प्रवक्ता हैरिसन मुताबाजी ने बताया कि लिलियन को बेल दे दी गई है.

Advertisement
Advertisement