scorecardresearch
 

बच्चा गोद में, ध्यान फोन पर... और मेनहोल में गिर गई महिला, CCTV का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर आप सिहर जाएं. ऐसा एक महिला के बच्चे के साथ मेनहोल में गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
महिला बच्चे के साथ मेनहोल में गिरी (Instagarm/@@rafikalloor151shams)
महिला बच्चे के साथ मेनहोल में गिरी (Instagarm/@@rafikalloor151shams)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इमें एक महिला फोन पर बात करते हुए जा रही है. उसकी गोद में एक बच्चा भी है. अचानक उसका पैर खुले मेनहोल में जाता है और वो बच्चा समेत उसके अंदर चली जाती है. 

Advertisement

इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए हुए खुले मेनहोल में गिरती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ और अब इसे इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है. 

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो 
इंस्टाग्राम पर @rafikalloor151shams नाम के हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है.  वीडियो में महिला सड़क पर चलती नजर आ रही है, लेकिन फोन पर बात करने में इतनी व्यस्त है कि उसे अपने सामने खुले मेनहोल का ध्यान नहीं रहता. अचानक महिला का पैर मेनहोल में पड़ता है, और वह अपने बच्चे के साथ उसमें गिर जाती है. यह दृश्य बेहद डरावना और चिंताजनक है.

यूजर का दावा महिला और बच्चे को नहीं लगी है ज्यादा चोट
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है और इसे लापरवाही का नतीजा बताया है. एक यूजर ने लिखा है कि महिला अपने नौ महीने के बच्चे को लिए हुए फोन पर बात करने में व्यस्त थी और इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा. शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बचा लिया. यह घटना फरीदाबाद, भारत की बताई जा रही है.

Advertisement

यूजर्स जता रहे चिंता 
वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि महिला को दोष क्यों दें? आखिर खुले मेनहोल को कवर क्यों नहीं किया गया? तीसरे ने लिखा कि फोन सुरक्षित है, लेकिन बच्चे का क्या? इस वीडियो ने खुले मेनहोल जैसी खतरनाक स्थितियों और सड़कों पर सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है. लोग यह सवाल कर रहे हैं कि ऐसी दुर्घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं और इसके लिए कौन जिम्मेदार है.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement