एक मॉडल ने दावा किया है कि ब्रेस्ट की साइज की वजह से उन्हें एक फ्लाइट से बाहर निकाल दिया गया और उन्हें सफर करने से रोका गया. अपने लुक्स की वजह से हुई इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने उन्हें ‘अमानवीय’ फील करवाया है.
25 साल की मैरी मैग्डलीन 31 मई को कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर अमेरिका के डलास के लिए फ्लाइट लेने पहुंची थीं. लेकिन सिक्योरिटी क्लियर करने और प्लेन में चढ़ने के बाद, उन्हें अमेरिकन एयरलाइंस की प्लेन से उतर जाने को कह दिया गया.
मैरी ने बताया कि स्टाफ ने उन्हें कहा कि हेडफोन लगाने और फ्लाइट अटेंडेंट के निर्देश पर गौर न करने की वजह से उन पर यह कार्रवाई की गई है. लेकिन मैरी का मानना है कि असल में उनके ब्रेस्ट साइज की वजह से यह कार्रवाई की गई है. मैरी ने तब लेगिंग और स्पोर्ट्स ब्रा पहन रखा था.
मैरी ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया है. उन्होंने लिखा- लुक की वजह से मुझे प्लेन से उतारा गया. प्लीज भेदभाव करना बंद करो. मैं इस समय कितना शर्मिंदा और अमानवीय फील कर रही हूं, आप लोगों को नहीं पता.
मैरी ने आगे बताया- साफ तौर से फ्लाइट अटेंडेंट ने मुझे प्लेन से इसलिए बाहर निकाला क्योंकि मैं बहुत ज्यादा एक्सप्लिसिट दिख रही थी. लेकिन कानूनी तौर पर वह इसकी वजह से मुझे सफर करने से नहीं रोक सकते थे तो उन्हें बहाना बनाना पड़ा.
फ्लाइट से निकाले जाने के बाद मैरी ने एयरलाइन पर मुकदमा दर्ज कराने की बात की है. लेकिन अब तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है. बता दें कि मैरी, 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कॉस्मेटिक सर्जरी करवा चुकी हैं.