scorecardresearch
 

महिला ने हमलावर पर ताबड़तोड़ जड़े मुक्के, जिम का Video वायरल

जिम में एक्‍सरसाइज कर रही महिला पर शख्‍स ने हमला कर दिया. इस पर महिला ने बहादुरी दिखाते हुए शख्‍स पर वार किए. महिला लगातार इस शख्‍स से लड़ती रही. आरोपी शख्‍स को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार लिया गया. महिला की हिम्‍मत की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

Advertisement
X
जिम के अंदर महिला पर अनजान शख्‍स ने किया हमला (Credit: Instagram / Hillsborough County Sheriff )
जिम के अंदर महिला पर अनजान शख्‍स ने किया हमला (Credit: Instagram / Hillsborough County Sheriff )

जिम के अंदर शख्‍स ने महिला पर हमला कर दिया. उसने महिला का शोषण करने की कोशिश की. लेकिन, महिला ने मुंहतोड़ जवाब दिया उसका डटकर सामना किया. महिला लगातार इस शख्‍स से लड़ती रही. अंत में शख्‍स को चित कर दिया. महिला की बहादुरी देख युवक भी पीछे हटने पर मजबूर हो गया. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है अचानक शख्‍स के हमला करने पर महिला पहले तो हैरान रह गई. शख्‍स ने महिला को दबोचने की कोशिश की. लेकिन, महिला ने शख्‍स की इस हरकत के बाद हार नहीं मानी. उसने शख्‍स पर पलटवार किया. अंत में यह शख्‍स हार मान बैठा. 

24 साल की नशाली अलमा (Nashali Alma) अमेरिका के फ्लोरिडा में टाम्‍पा में रहती हैं. वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और सोशल मीडिया पर फिटनेस से सम्‍बंधित वीडियो शेयर करती हैं. 22 जनवरी को वह रोजाना की तरह जिम में एक्‍सरसाइज कर रही थीं. इसी बीच जेवियर थॉमस जोंस नाम का शख्‍स जिम में आया. नशाली ने कहा- मुझे लगा कि यह शख्‍स भी जिम का मेंबर होगा. इस कारण दरवाजा खोल दिया. लेकिन वह उसे नहीं जानती थीं. 

Advertisement
जिम के अंदर नशाली की शख्‍स से हुई भिड़ंत (Credit: Instagram / Hillsborough County Sheriff )

वीडियो में दिख रहा है कि एक्‍सरसाइज करते हुए नशाली ने नोटिस किया कि जेवियर जिम में आने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद उन्‍होंने जिम का दरवाजा खोल दिया. फिर जेवियर जिम के अंदर आ गया. कुछ देर बाद ही जेवियर, नशाली के पास आया और उन्‍हें दबोचने की कोशिश की. लेकिन, नशाली ने उसे चित कर दिया. 

वीडियो यहां देखें 

'भाई क्‍या चाहते हो...यहां से चले जाओ'
पूरे घटनाकक्रम का वीडियो Hillsborough County Sheriff's Office की ओर से शेयर किया गया है. इस वीडियो में नशाली कह रही हैं- जैसे ही वह मेरे पास आया, मैंने उसे धक्‍का दे दिया. मैंने उससे कहा- भाई क्‍या चाहते हो? यहां से चले जाओ. मुझे छूने की कोशिश मत करो. इसके बाद उसने जिम में मेरा पीछा शुरू कर दिया. 

वीडियो में नशाली कह रही हैं- मैं लोगों को यही कहना चाहूंगी कि कभी भी हिम्‍मत नहीं हारनी चाहिए. मेरे माता-पिता एक ही बात कहते हैं कि कुछ भी हो जाए, कैसी भी परिस्थिति हो हार मत मानो. मैं यह बात हमेशा अपने दिमाग में रखती हूं.  

वहीं, Hillsborough County Sheriff Office ने भी नशाली की हिम्‍मत की तारीफ की. शेरिफ चाड क्रोनिस्‍टर ने कहा कि नशाली की यह कहानी कई लोगों को प्रभावित करेगी. इस वीडियो को Hillsborough County Sheriff Office ने अपने ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम पेज से भी शेयर किया. यहां कई यूजर्स नशाली की बहादुरी पर गदगद नजर आए. कुछ लोगों ने लिखा कि उनकी बहादुरी की कहानी कई लोगों को प्रभावित करेगी. महिलाओं ने लिखा-हमें भी एक्‍सरसाइज करना चाहिए. वहीं, एक दूसरी यूजर ने लिखा-अब मैं तो कभी भी दरवाजा नहीं खोलूंगी. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement