इस महिला का कहना है कि वो घर की दीवार पर वॉलपेपर लगा रही थी, तभी उसे एक रहस्यमयी दरवाजा दिखा. जो पहले कभी नहीं था. उसने रेडिट पर लिखा है, 'वॉलपेपर के पीछे एक छिपा हुआ दरवाजा था. उसमें हैंडल नहीं था.' महिला को नहीं पता था कि अंदर क्या है. उसे लगा शायद मकड़ियां अपने जालों के साथ मिलेंगी. लेकिन उसे जो चीज दिखी उससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उसे जो चीज अंदर दिखाई दी, उस बारे में उसने बिलकुल नहीं सोचा था. उसने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमने कोने में एक कंकाल देखा. मैं झूठ नहीं बोलूंगी. उसे देखकर मैं काफी डर गई थी. हालांकि बाद में पता चला कि ये नकली है, जो घर के पुराने मालिकों ने छोड़ दिया था.' महिला के पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट किए हैं.
क्या बोल रहे हैं लोग?
एक यूजर ने कहा, 'मैं कल्पना करना चाहता हूं कि कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो अकसर उस कंकाल को याद करता है, जिसे उसने एक छिपे हुए कमरे में रखा था और सोचता है कि क्या किसी ने इसे अभी तक देखा होगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आपको घर बेचने से पहले कमरे को फिर से बंद कर देना चाहिए, ताकि आप इस परंपरा को आगे बढ़ा सकें.'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक बेडरूम में बेसबोर्ड के पीछे एक नोट छोड़ दीजिएगा. वाकई में किसी के खजाने की खोज एक नोट पर आकर रुकेगी और अंत में ये महज एक फन होगा. इस बारे में सोचें कि अगले व्यक्ति को नोट और कमरा ढूंढने में कितना मजा आएगा, चाहे वो उन्हें किसी भी क्रम में खोजे. अगर आप एक सीक्रेट कमरा चाहती हैं, तो इसे अभी करें.'
एक और यूजर ने कहा, 'ठीक है, कम से कम आप इस बात में खुश हो सकती हैं कि घर का पुराना मालिक खतरनाक मजाक करने वाला था और आपके घर में कोई बुरी आत्मा नहीं है.'