24 साल की एक महिला ने दावा किया है कि 20 सेकंड के वीडियो की वजह से उनकी लाखों की नौकरी चली गई. वह कंपनी की वीकली ऑनलाइन मीटिंग को अटेंड कर रही थीं और ऑफिस से दूर रहकर रिमोट वर्क कर रही थीं. ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ही उन्होंने कॉफी गिरने का एक फनी वीडियो बनाया था.
मामला अमेरिका का है. महिला का नाम मिशेल सेर्ना है. मिशेल ने बताया कि ऑनलाइन मीटिंग चल रही थी और वह ऑफ कैमरा हो गई थीं. क्योंकि उन्हें लगा कि मीटिंग में उनके मतलब की चीजें डिस्कस नहीं हो रही हैं.
एक टिकटॉक वीडियो में नौकरी से निकाले जाने के बारे में बताते हुए मिशेल ने कहा- मैंने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया. जब मैं ऑफ कैमरा हुई उस समय मीटिंग में कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बात कर रहे थे.
मिशेल ने आगे बताया कि अगले ही दिन HR और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के साथ मीटिंग के लिए उन्हें बुलाया गया. उन्होंने कहा- हमें किसी ने यह वीडियो भेजा है और घोर लापरवाही के लिए हम तुरंत तुम्हें कंपनी से डिसमिस कर रहे हैं’.
मिशेल ने कहा कि उनके फनी वीडियो के बैकग्राउंड में मीटिंग चल रही थी. लेकिन तब मीटिंग में कंपनी से जुड़ी कोई गोपनीय बातें नहीं डिस्कस की जा रही थी. मिशेल को लगता है कि उन्हें नौकरी से नहीं निकाला जाना चाहिए था. लेकिन उन्होंने अपनी गलती मानी है.
कंपनी से निकाले जाने के बाद मिशेल ने अपना बिजनेस शुरू किया है. वह मंझे हुए प्रोफेशनल्स को सॉफ्टवेयर बेचती हैं. इसके लिए वह टिकटॉक की भी मदद लेती हैं. उन्होंने दावा किया है इस बिजनेस के ग्रोथ से जुड़े वीडियोज लगातार शेयर करती रहेंगी.
महिला ने बताया कि वह मेडिकल डिवाइस डेवलप करने वाली एक कंपनी के लिए काम करती थीं. वहां उनकी सैलरी लाखों में थी.