scorecardresearch
 

महिला जिसे 'कचरा' समझ फेंक रही थी, वो चीज करोड़ों की निकली! यूं पलटी किस्मत

मलेशियाई महिला का नाम ऐडा (Aida Zurina Long) है. वह अपने परिवार के साथ मछली पकड़ कर गुजारा करती थी. लेकिन पिछले दिनों जब वह समुंदर किनारे गई तो उसके हाथ एक 'प्लास्टिकनुमा कचरा' लगा, जिसने उसकी किस्मत बदल दी.

Advertisement
X
File Photo: Ambergris
File Photo: Ambergris
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक झटके में बदली महिला की किस्मत
  • मिलने वाले हैं करोड़ों रुपये
  • कचरा जैसी चीज निकली बेशकीमती

समुंदर किनारे गई एक मलेशियाई महिला (Malaysian Woman) की अचानक किस्मत बदल गई. उसके हाथ समुद्र में तैरती एक ऐसी चीज लगी, जिसने उसे रातोंरात करोड़पति (Woman Became Millionaire) बना दिया.

Advertisement

हालांकि, पहले दिन तो वो उस चीज को किनारे पर ही छोड़कर चली आई थी. लेकिन दूसरे दिन जब वो उसे घर उठाकर लाई तो महिला को पता चला कि वो चीज कितनी बेशकीमती है.  

मलेशियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 41 वर्षीय महिला का नाम ऐडा ज़ुरिना लॉन्ग (Aida Zurina Long) है. ऐडा अपने परिवार के साथ मछली पकड़ कर गुजारा करती थी. लेकिन पिछले दिनों जब वह समुंदर किनारे गई तो उसके हाथ एक 'प्लास्टिकनुमा कचरा' लगा. 

कचरा समझ फेंक दिया, लेकिन... 

ऐडा ज़ुरिना ने इसे समुद्री कचरा समझ वहीं फेंक दिया और घर चली आई. लेकिन जब वह अगले दिन वहां पहुंची तो फिर से वही चीज मिली. इस बार ऐडा उसे घर उठा लाई. 'कचरा' जैसी दिखने वाली वो चीज भूरे रंग की मोम की तरह लग रही थी. 

Advertisement

जब ऐडा ज़ुरिना ने इसके बारे में जांच पड़ताल की तो सच्चाई जान उसके होश उड़ गए. दरअसल, उसे व्हेल मछली की उल्टी (Whale Vomit) यानी एम्बरग्रीस (Ambergris) मिली थी, जो भूरे रंग की मोम जैसी लगती है. व्हेल का ये अपशिष्ट पदार्थ बेहद कीमती होता है. 

करोड़ों में हो सकती है इसकी कीमत

बताया गया है कि एक्सपर्ट की एक टीम जल्द ही इस एम्बरग्रीस का मुआयना करेगी और इसके बाद इसकी असल कीमत का खुलासा करेगी. हालांकि, अभी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करोड़ों में जाएगी. क्योंकि इस एम्बरग्रीस का साइज काफी बड़ा है. कुल मिलाकर महिला की किस्मत खुल गई है, उसके हाथ जल्द ही करोड़ों रुपये लगने वाले हैं. 

Advertisement
Advertisement