सोशल मीडिया पर इस वक्त एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो चलते चलते अचानक से थम जाती है. लोग इस घटना को टाइम ट्रैवल से जोड़ रहे हैं. वीडियो को अगर आप देखेंगे तो शुरुआत में कुछ अलग नहीं दिखेगा. महिला आराम से सड़क पर चलती हुई नजर आएगी. वो चलते चलते अचानक से वहीं थम जाती है. फिर कुछ सेकंड बाद दोबारा से चलने लगती है. लोग बस इसी चीज को लेकर हैरानी जता रहे हैं.
ये वीडियो सबसे पहले बीते हफ्ते टिकटॉक पर शेयर किया गया था. इसमें सड़क पर चलने वाली महिला कुछ सेकंड के लिए अचानक रुक जाती है. वो इस दौरान एक मूर्ति की तरह थम जाती है. हैरानी की बात ये है कि महिला की चोटी भी जहां होती है, वहीं ठहर जाती है. इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाला शख्स कहता है, 'ये अचानक से फ्रीज क्यों हो गई?' फिर महिला दोबारा पहले की तरह चलने लगती है.
Internet Attempts To Get To Bottom Of Viral Video In Which Woman Appears Literally Frozen In Time pic.twitter.com/0i8y9oqol6
— Know Your Meme (@knowyourmeme) July 17, 2023
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
टिकटॉक पर वायरल हुए इस वीडियो को 4.8 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. जबकि 460,000 लोगों ने इसे लाइक किया. हजारों की संख्या में लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है. वीडियो फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लैटफॉर्म पर भी शेयर किया गया.
एक यूजर ने कहा, 'हवा चल रही है फिर भी उसके कपडे़ और बाल हिल तक नहीं रहे, सबकुछ एकदम थम जाता है. कई बार मुझे लगता है कि हम किसी और डाइमेंशन में फिसलकर चले गए हैं.'
एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'वाईफाई खराब था. वो एक सेकंड के लिए डिसकनेक्ट हो गई.' इससे पहले भी कई घटनाओं को टाइम ट्रैवल से जोड़ा गया है. मगर किसी की भी पुष्टि नहीं हो पाई है.