scorecardresearch
 

'अंतिम संस्कार थीम...' महिला ने कराया अनोखा प्रेग्नेंसी फोटोशूट- Photos

Funeral Theme Pregnancy Photoshoot: इस महिला ने अपना अनोखा प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है. इसमें वो काले रंग की ड्रेस में नजर आ रही है. एक तस्वीर में वो आंसू पोंछते हुए दिखी.

Advertisement
X
महिला ने कराया प्रेग्नेंसी फोटोशूट (तस्वीर- फेसबुक)
महिला ने कराया प्रेग्नेंसी फोटोशूट (तस्वीर- फेसबुक)

फोटोशूट्स के लिए अब तरह तरह की थीम रखी जा रही हैं. अगर खुशी का मौका हो तो थीम भी कुछ वैसी ही होती है. लेकिन कुछ अलग करने के चक्कर में लोग ऐसा कर जाते हैं, कि बाद में ट्रोल होना पड़ता है. इसका मकसद अकसर चर्चा में आना होता है.

Advertisement

कुछ ऐसा ही इस महिला के साथ भी हुआ. इसने अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है. इस तरह के फोटोशूट के बारे में सुनते ही आप सोचेंगे कि इसकी थीम भी कुछ खुशी से जुड़ी होगी. लेकिन इस महिला ने ऐसा नहीं किया. उसके फोटोशूट की थीम 'अंतिम संस्कार' थी. 

महिला ने कराया प्रेग्नेंसी फोटोशूट (तस्वीर- फेसबुक)

इसकी वजह से महिला की काफी आलोचना हो रही है. जबकि कुछ लोगों ने बधाई भी दी. अमेरिका की रहने वाली 23 साल की चेरिडन लॉग्सडन ने हाल में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. इस दौरान वो काले रंग के शोक वाले कपड़ों में दिखाई दीं.

न्ययॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'बच्चे न होने के लिए R.I.P!' मतलब ये कि अब उन्हें बच्चा होने वाला है. बच्चा न होने वाली स्थिति खत्म हो गई है. उसी के लिए R.I.P लिखा है. लॉग्सडन जल्द ही अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने वाली हैं. वो एक खास तरह का फोटोशूट करवाना चाहती थीं. उन्होंने अपने फेसबुक पर बताया कि वह मां बनने वाली हैं. तस्वीरों में वो आंसू पोंछती हुई भी दिखीं.

Advertisement
महिला ने कराया प्रेग्नेंसी फोटोशूट (तस्वीर- फेसबुक)
महिला ने कराया प्रेग्नेंसी फोटोशूट (तस्वीर- फेसबुक)

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मजाक से परे, मैं अपने जीवन में इस नए चैप्टर को शुरू करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं! अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है लेकिन ये सच है.' उनकी पोस्ट थोड़ी देर में ही वायरल हो गई. इसे 14,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया. उनके पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

लॉग्सडन ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि मैं एक अलग तरह के फोटोशूट के साथ आई हूं. उनके पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'ये क्यूट है और काफी अजीब भी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये बहुत क्यूट है. बधाई हो.' लॉग्सडन अक्टूबर के शुरुआत में परिवार और दोस्तों के साथ अपनी जेंडर रिवील सेरेमनी का आयोजन करेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement