scorecardresearch
 

महिला ने दिया 'वेरी बिग साइज बेबी' को जन्म, वजन चेक कर नर्स रह गई हैरान!

बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने कहा- जब मैंने पहली बार उसको देखा तो मैं चौंक गई थी. वह काफी बड़े बच्चे की तरह लग रहा था. उसका साइज सामान्य से काफी बड़ा था. मेरे पति ने उसे देखते ही कहा कि यह तो काफी मोटा है.

Advertisement
X
महिला ने दिया बिग साइज बेबी को जन्म (Pic: Ruby Eden)
महिला ने दिया बिग साइज बेबी को जन्म (Pic: Ruby Eden)

एक महिला ने 'वेरी बिग साइज बेबी' को जन्म दिया. जन्म के बाद उसका साइज देखकर वह हैरान रह गई, क्योंकि बच्चा 5 किलोग्राम से भी ज्यादा वजनी था. महिला ने कहा कि मेरा बेटा काफी बड़े बच्चे की तरह लग रहा था. उसका सिर 'खरबूजे जितना बड़ा' था. घटना ब्रिटेन के वैरिंगटन की है.  

Advertisement

मेट्रो यूके की खबर के मुताबिक, 24 साल की रूबी इडेन ने अगस्त 2022 में अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था. उन्होंने इसका नाम टेडी रखा. जन्म के बाद जब टेडी का वजन किया गया तो वह 5 किलो और 500 ग्राम का निकला. आमतौर पर जन्‍म के समय शिशु का नॉर्मल वेट 2.5 से 3.5 किलो के बीच होता है. इसीलिए टेडी को 'बिग साइज बेबी' कहा गया.  

अपने बच्चे को लेकर रूबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि टेडी का जन्म डिलीवरी डेट के 8 दिन बाद हुआ था. उस वक्त डॉक्टरों ने कहा था कि उसका वजन 3.5 किलो के आसपास होगा. लेकिन जन्म के बाद वो साढ़े 5 किलो का निकला.   

बच्चे संग रूबी (Pic: Ruby Eden)

रूबी बताती हैं कि टेडी, पॉलीहाइड्रमनिओस (Polyhydramnios) नामक मेडिकल कंडीशन के साथ पैदा हुआ था. यह कंडीशन तब उत्पन्न होती है जब प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे के चारों ओर बहुत अधिक एमनियोटिक द्रव होता है. रूबी और उनके 27 वर्षीय पति क्रिस को टेडी के लिए बड़ी उम्र के बच्चों के कपड़े खरीदने पड़े, क्योंकि नवजात के कपड़े उसके लिए बहुत छोटे थे. 

Advertisement

टेडी के जन्म वाले दिन को याद करते हुए रूबी ने कहा- 'जब मैंने पहली बार बच्चे को देखा तो मैं बेहद चौंक गई थी. बड़े बच्चे की तरह लग रहा था. उसका साइज सामान्य से काफी बड़ा था. मेरे पति ने उसे देखते ही कहा "वह एक मोटा लड़का है." 

रूबी कहती हैं कि नर्स, डॉक्टर हर कोई हैरान था कि बच्चा इतना बड़ा कैसे पैदा हुआ. उसे नवजातों वाला कोई कपड़ा फिट नहीं हो रहा था. डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए हुई थी. अब टेडी 7 महीने का हो चुका है और एकदम फिट है.  

 

Advertisement
Advertisement