scorecardresearch
 

महिला ने एकसाथ 3 बच्चियों को दिया जन्म, तीनों दिखने में एक जैसी! PHOTOS

डिलीवरी का ये केस रेयर है, जो 20 करोड़ मामलों में एक बार ही देखने को मिलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 250 मामलों में से एक में जुड़वा बच्चे पैदा होने की संभावना होती है, लेकिन ट्रिपलेट्स (तीन एक जैसे बच्चे) में यही संभावना तकरीबन 20 करोड़ मामलों में से एक में होती है.

Advertisement
X
महिला ने दिया Triplets को जन्म (Pic: James Casper)
महिला ने दिया Triplets को जन्म (Pic: James Casper)

Woman Gave Birth Triplets: जुड़वा बच्चों को जन्म देना थोड़ा सामान्य है, लेकिन एक ही समय पर एक जैसे तीन बच्चों का जन्म बहुत असामान्य घटना है. हाल ही में एक महिला के साथ ये अनोखी घटना हुई. उसने आइडेंटिकल ट्रिपलेट्स (Identical Triplets) को जन्म दिया. लेकिन प्रीमेच्योर डिलीवरी के बाद उसके तीनों बच्चों को 6 हफ्ते तक डॉक्टरों की देखरेख में रखना पड़ा. हालांकि, अब वे एकदम स्वस्थ हैं और अपने माता-पिता के साथ घर आ गए हैं. 

Advertisement

मेट्रो यूके के मुताबिक, 250 मामलों में से एक में जुड़वा बच्चे पैदा होने की संभावना होती है, लेकिन ट्रिपलेट्स (तीन एक जैसे बच्चे) में यही संभावना 20 करोड़ केसों में होती है. ब्रिटेन में रहने वाली 27 साल की जेनी कैस्पर ने 31 मार्च को ट्रिपलेट्स को जन्म दिया. वो एक जैसी दिखने वाली तीन बच्चियों की मां बनीं. 

कपल अपने बच्चों के साथ (Picture: James Casper)

ट्रिपलेट्स के जन्म की बात जानने के बाद जेनी और उनके पति 26 वर्षीय पति जेम्स कैस्पर हैरान रह गए. खुद डॉक्टर्स भी अचरज में थे, क्योंकि उनके सामने कभी ऐसा केस नहीं आया था. जेनी की प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई थी. बच्चियों का वजन एक से डेढ़ किलो के बीच था. उन्हें 6 हफ्ते तक स्पेशल केयर बेबी यूनिट (एससीबीयू) में रखा गया. हाल ही में जेनी और जेम्स उन्हें अस्पताल से घर लेकर आए हैं. 

Advertisement
6 हफ्ते अस्पताल में रहे नवजात

कपल ने अपनी बच्चियों का नाम हार्पर, मार्वेल्ला और इवालिन रखा है. उनके पहले से दो बेटियां हैं, जिनका नाम डेनिका और गैब्रिएला है. दोनों अपनी ट्रिपलेट्स बहनों से मिलकर बेहद खुश और उत्साहित हैं. आसपास के इलाके में जेनी और जेम्स की ट्रिपलेट्स बच्चियों की चर्चा है. कुछ लोग तो उन्हें देखने भी आ रहे हैं. 

उस दिन को याद करते हुए जेनी और जेम्स कहते हैं- 'जब अस्पताल में हमें बताया गया कि तीन बच्चियां पैदा हुई हैं तो हम अवाक रह गए थे. शुरू में प्रेग्नेंसी चेकअप के वक्त जुड़वा बच्चों की संभावना जताई गई थी लेकिन बाद में ट्रिपलेट्स का जन्म हुआ. वो भी एक जैसे दिखने वाले.' जन्म के बाद बच्चियों के देखकर कपल भावुक हो उठे. उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. 
 

Advertisement
Advertisement